कमला बेनीवाल की मुश्किलें बढीं,जमीन विवाद को लेकर धोखाधड़ी का आरोप

जयपुर:मिजोरम की बर्खास्त की गयीं राज्यपाल कमला बेनीवाल पर जमीन विवाद को लेकर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर उन पर आपराधिक केस चल सकता है. यह बात उनके खिलाफ शिकायत करने वाले वकील एके जैन ने संवावादजाओं से बातचीत करते हुये बतायी.बेनीवाल पर जमीन सौदे को लेकर धोखाधड़ी का आरोप है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 4:12 PM

जयपुर:मिजोरम की बर्खास्त की गयीं राज्यपाल कमला बेनीवाल पर जमीन विवाद को लेकर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर उन पर आपराधिक केस चल सकता है.

यह बात उनके खिलाफ शिकायत करने वाले वकील एके जैन ने संवावादजाओं से बातचीत करते हुये बतायी.बेनीवाल पर जमीन सौदे को लेकर धोखाधड़ी का आरोप है.

गौरतलब है कि कमला बेनीवाल को हाल ही में मिजोरम के राज्यपाल पद से बर्खास्त कर लिया गया है. मिजोरम से पहले वो गुजरात की राज्यपाल थीं और वहां उनके मोदी से अनेक मामलों पर मतभेद सामने आते रहे. यह बरखास्तगी मोदी सरकार की सिफारिश पर हुयी थी.

उन पर आरोप है कि उन्होंने जमीन हेराफेरी कर हासिल की. जमीन के मामले उन्होने में गलत जानकारी दी. शिकायतकर्ता ने बताया कि बेनीवाल पर झूठा हलफनामा देने के मामले में धोखाधड़ी का केस बनता है.

हलफनामें में उन्होंने बताया कि वो 50 सालों तक 14 से 18 घंटो तक श्रमदान कर रही थीं जबकि इस दौरान वें विभिन्न पदों पर थी. जिसमें राजस्थान सरकार में मंत्री और उपमुख्यमंत्री, औऱ गुजरात में राज्यपाल के पद पर रहीं.

Next Article

Exit mobile version