कोल इंडिया कोयला भंडार निपटान के लिये एक माह में करे कार्य योजना तैयार:गोयल

नयी दिल्ली:कोयला तथा बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कोल इंडिया को कहा कि वो 3.9 करोड़ टन के भंडार के निपटान के लिये अगले महीने तक कार्य योजना तैयार कर ले. यह बात ऐसे समय कही गयी है जब देश में लगभग आधे बिजली संयंत्र ईंधन की कमी से जूझ रहे हैं और उनके पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 4:59 PM

नयी दिल्ली:कोयला तथा बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कोल इंडिया को कहा कि वो 3.9 करोड़ टन के भंडार के निपटान के लिये अगले महीने तक कार्य योजना तैयार कर ले.

यह बात ऐसे समय कही गयी है जब देश में लगभग आधे बिजली संयंत्र ईंधन की कमी से जूझ रहे हैं और उनके पास सात दिन से कम का भंडार बचा है.

मामले से जुडे एक सूत्र ने कहा, मंत्री ने कोयला भंडार के निपटान की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने यह पाया कि करीब 3.9 करोड टन भंडार में पडा है. उन्होंने भंडार के निपटान के लिये सितंबर 2014 तक कार्य योजना तैयार करने को कहा है.

सूत्र के मुताबिक गोयल ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया की प्रत्येक अनुषंगी इकाई के पास भंडार इतने हो जो आर्थिक रुप से व्यवहारिक हों. उन्होंने कहा, यह मोटे तौर पर 15 दिन के उत्पादन के बराबर हो सकता है.

कोयला खानों से ईंधन के तेजी से निकाले जाने को लेकर कोल इंडिया ने पूर्व में एक बारगी पेशकश की थी जिसके तहत बिजली कंपनियों को इन खदानों से सीधे ईंधन उठाने की अनुमति दी गयी थी.

कोल इंडिया की इस योजना से न केवल बिजली कंपनियों को ज्यादा कोयला उपलब्ध कराने में मदद मिली बल्कि खदानों में जो भंडार था, उसके निपटान में भी मदद मिली.

Next Article

Exit mobile version