कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले, शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से बात करने को तैयार सरकार, लेकिन…
नयी दिल्लीः नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) और संभावित एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए मोदी सरकार तैयार है. केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसके संकेत दिए हैं. एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में बात करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार सरकार लोगों से […]
नयी दिल्लीः नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) और संभावित एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए मोदी सरकार तैयार है. केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसके संकेत दिए हैं. एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में बात करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार सरकार लोगों से बात करने के लिए तैयार है लेकिन एक व्यवस्थित तरीके से.
बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले करीब 50 दिन से सीएए के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है. यह प्रदर्शन दिल्ली के चुनाव में बड़ा मसला बन गया है. कानून मंत्री ने कहा कि अगर आप विरोध कर रहे हैं तो अच्छी बात है…लेकिन आपके लोगों का जब हम कोई स्वर सुनते हैं वो कहते हैं कि सीएए जबतक वापस नहीं होगा तो बात नहीं होगी. अगर ये चाहते हैं कि सरकार का कोई प्रतिनिधि बात करे तो एक स्ट्रक्चर तरीका होना चाहिए. अगर आप कहिएगा कि वहीं पर आकर बात करिए, तो कैसे होगा.
उन्होंने कहा कि कि हमने बार-बार बताया कि नागरिकता संशोधन विधेयक किसी कि नागरिकता नहीं छीनता। इस देश का हर मुस्लिम नागरिक इज्जत के साथ इस देश में रहता है और रहेगा. गौरतलब है कि बीते हफ्ते ही रविशंकर प्रसाद ने शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों के बारे में कहा था कि शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध हो रहा है.