महाराष्ट्र में रफ्तार का कहरः दो हादसों में 15 की मौत, कुएं में गिरी कार
जलगांव/सांगलीः महाराष्ट्र के दो जिलों में सोमवार सुबह रफ्तार के कहर ने 15 जानें लील लीं. पहली घटना जलगांव जिले में घटी जहां डंपर और एसयूवी के बीच टक्कर से 10 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. एसयूवी में सवार सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे. सभी […]
जलगांव/सांगलीः महाराष्ट्र के दो जिलों में सोमवार सुबह रफ्तार के कहर ने 15 जानें लील लीं. पहली घटना जलगांव जिले में घटी जहां डंपर और एसयूवी के बीच टक्कर से 10 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. एसयूवी में सवार सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे. सभी पीड़ित मुक्ताई तहसील के चिनचॉल और मेहूल गांव के रहने वाले थे.
वहीं दूसरी घटना में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गयी और कुएं में गिर गई. घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोग अपने एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे.
उन्होंने बताया कि आटपाडी तहसील में पारेकार वाडी गांव के निकट कार चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद कार सड़क किनारे एक कुएं में जा गिरी.