ICAI CA foundation का परीक्षा परिणाम आज होगा जारी, यहां क्लिक करके देखें रिजल्ट
नयी दिल्ली : ICAI CA foundation का परीक्षा परिणाम आज जारी हो सकता है. यह परीक्षा नवंबर 2019 में आयोजित की गयी थी. परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए संस्थान के वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं. संस्थान का ऑफिशियल वेबसाइट है- icaiexam.icai.org, caresults.icai.org. ज्ञात हो कि ICAI CA foundation […]
नयी दिल्ली : ICAI CA foundation का परीक्षा परिणाम आज जारी हो सकता है. यह परीक्षा नवंबर 2019 में आयोजित की गयी थी. परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए संस्थान के वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं. संस्थान का ऑफिशियल वेबसाइट है- icaiexam.icai.org, caresults.icai.org.
ज्ञात हो कि ICAI CA foundation ने नंवबर महीने में सीए की इंटर स्तर की परीक्षा आयोजित की थी, जिसका परिणाम का जारी हो सकता है. हालांकि संस्थान की ओर से परिणाम जारी होने की निश्चित तिथि घोषित नहीं की गयी है, लेकिन आज या कल परीक्षा परिणाम जारी हो जायेंगे.