कैबिनेट ने की बैठक, हुई समीक्षा
नयी दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के तीसरे मामले की पुष्टि हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हाल ही में चीन से केरल लौटा व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है. कोरोना के तीन मामलों के सामने आने के बाद केरल में इसे राज्य आपदा घोषित कर दिया गया है. इधर, कोरोना को काबू में करने के लिए तैयारियों की समीक्षा, निगरानी व मूल्यांकन के लिए गठित एक मंत्रिसमूह की सोमवार को पहली बैठक हुई. मंत्रिसमूह में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, हरदीप पुरी, एस जयशंकर, जी किशन रेड्डी, अश्विनी कुमार चौबे और मनसुख लाल मंडाविया शामिल हैं.
गाइडलाइन जारी, चीन से लौटने वालों पर लग सकता है यात्रा प्रतिबंध : स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को अपने संशोधित यात्रा परामर्श में लोगों से कहा कि चीन के हुबेई प्रांत में जानलेवा कोरोना वायरस के महामारी बनने के मद्देनजर वे देश की यात्रा करने से बचें.
मंत्रालय ने कहा है कि पड़ोसी देश से लौटने वाले लोगों पर यात्रा (उनके घूमने-फिरने पर) प्रतिबंध लगाया जा सकता है. भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला गुरुवार को त्रिशूर में आया था जब वुहान में मेडिकल की पढ़ाई करने वाली छात्रा में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. केरल में चीन की यात्रा करने वाले 1,999 लोगों को निगरानी में रखा गया है.
केरल में 1999 लोग निगरानी में, गलत सूचना देने पर पांच अरेस्ट
चीन में 24 घंटे में 57 की मौत, 17205 मामलों की पुष्टि
बीजिंग. कोरोना वायरस से चीन में अब तक 362 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 17,205 मामलों की पुष्टि हुई है. हुबेई प्रांत के स्थानीय स्वास्थ्य आयोग सोमवार को जानकारी दी है कि रविवार को इससे 57 लोगों की मौत हुई. अब कोरोना वायरस के चलते मरने वालों की कुल संख्या 362 हो गयी है.
वुहान से लौटे लोगों में से पांच सैन्य अस्पताल में भर्ती
हुबेई प्रांत से वापस आये लोगों में से पांच को सर्दी जुकाम के लक्षण दिखने के बाद दिल्ली स्थित एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. पांचों व्यक्तियों से एकत्रित नमूने जांच के लिए एम्स भेजे गये हैं.
भारतीय ने बचाने की अपील की, मार्च में है शादी
वुहान में फंसी एक भारतीय महिला ने स्वयं को वापस लाने के लिए सरकार से अपील की है. महिला को तेज बुखार की वजह से विमानों में सवार होने से रोक दिया गया था. मार्च में महिला की शादी है.
बेइज्जती के बाद जागा पाक
उधार की एयरलाइंस से नागरिकों को चीन से निकाला
दुनिया में बेइज्जती करवाने के बाद पाकिस्तान सरकार ने आनन-फानन में विदेशी कंपनी कतर एयरलाइंस और चाइना साउथर्न एयरलाइंस की तीन फ्लाइट्स की मदद से कुल 143 नागरिकों को बाहर निकाला है.
अपने इस काम पर पाक अपनी तारीफ करने से बाज नहीं आ रहा है. इधर, इस्लामाबाद में कोरोना वायरस से प्रभावित वुहान से लौटे लोगों की जांच के लिए आवश्यक उपकरण और प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ तक नहीं मिल पा रहा है. जैसे-तैसे जरूरी इंतजाम कर नागरिकों को एयरपोर्ट से बाहर भेजा गया. अब भी वुहान में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी बाहर निकलने के इंतजार में बैठे हुए हैं.
फंसे दो भारतीय छात्रों में एक बिहार का अजीत भी
बुखार की वजह से विमान में सवार होने से रोक दिये गये दो भारतीय छात्रों-बिहार निवासी अजीत और कश्मीर निवासी मंजूर ने भी खुद को स्वदेश ले जाने के लिए भारत सरकार से अपील की है.