नयी दिल्लीः संसद में बजट सत्र 2020 चल रहा है. इसमें विपक्ष बजट के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर भी हंगामा कर रहा है. हंगामे के चलते ही सोमवार को सदनों (राज्यसभा, लोकसभा) की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था. आज सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक चल रही है. इसमें गांधी पर विवादित बयान देने वाले सांसद अनंत कुमार हेगड़े को आने से मना कर दिया गया. सीएए और एनआरसी सहित अन्य मुद्दों को लेकर आज सदन में हंगामा हो सकता है. पढ़ें लाइव अपडेट……
– बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान की कुछ तस्वीरें. बैठक में पीएम मोदी के साथ नितिन गडकरी बैठे दिख रहे हैं.
– निर्भया के दोषियों की फांसी में हो रहे विलंब पर आप सांसद संजय सिंह जी ने राज्यसभा के शून्यकाल में आवाज उठाने की अनुमति मांगी है.
– बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े ने गांधी के सत्याग्रह को ड्रामा कहा था. खबरें थीं कि बीजेपी ने हेगड़े से उनके बयान पर माफी मांगने को कहा था.
– टीएमसी के डेरक ओ ब्रायन और डीएमके के टी शिवा ने राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया. कहा संभावित एनआरसी और एनपीआर की वजह से देश के हालात खराब. बैठक में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ-साथ लोकसभा और राज्यसभा के सभी बीजेपी सांसद मौजूद रहेंगे.