20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”आप” का घोषणा पत्र: केजरीवाल के पिटारे की 10 बड़ी बातें, भोजपुरी के लिए खास प्लान

नयी दिल्ली : विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को घोषणा पत्र जारी किया. दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार का घोषणा पत्र जारी किया. उन्होंने बताया कि घोषणा पत्र में केजरीवाल द्वारा किए गए 10 वादे हैं. घोषणा पत्र जारी करते हुए सिसोदिया ने […]

नयी दिल्ली : विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को घोषणा पत्र जारी किया. दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार का घोषणा पत्र जारी किया. उन्होंने बताया कि घोषणा पत्र में केजरीवाल द्वारा किए गए 10 वादे हैं. घोषणा पत्र जारी करते हुए सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के लोगों को 10 गारंटी दे रहे हैं जो अगले 5 साल में होंगे. घोषणापत्र के दो हिस्से हैं. पहले 10 गारंटी हैं. दूसरा विस्तृत कामो का खाका है…

ये है ‘आप’ की 10 गारंटी

1. 24 घंटे मिलेगी बिजली और 200 यूनिट मुफ्त बिजली जारी रहेगी.

2. 24 घंटे और साफ पानी देंगे, 20 हजार लीटर मुफ्त पानी मिलता रहेगा.

3. हर बच्चे को ग्रेजुएशन तक अच्छी शिक्षा की गारंटी.

4. दिल्ली वासियों को मिलेगी सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा.

5. छात्रों को भी मुफ्त यात्रा का होगा प्रावधान.

6. प्रदूषण मुक्त दिल्ली.

7. महिला सुरक्षा सर्वोपरि, तैनात होंगे मोहल्ला मार्शल.

8. स्वच्छ यमुना.

9. कच्ची कलोनियों में पहुंचाएंगे बुनियादी सुविधाएं.

10. झुग्गी के लोगों को पक्के मकान की गारंटी.

घोषणा पत्र जारी करते हुए सिसोदिया ने बताया कि अगले 5 साल में 10 लाख बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने का प्लान आम आदमी पार्टी का है. उन्होंने बताया कि स्कूलों में देशभक्ति को कूट-कूट के भरा जाएगा. इसके लिए देशभक्ति का पाठ्यक्रम होगा. इंग्लिश स्पीकिंग की क्लासें होंगी.

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली स्वराज बिल में मोहल्ला सभा को बढ़वा, राशन की डोर स्टेप डिलिवरी को शामिल किया गया. सफाई कर्मी की ड्यूटी पर मौत होने पर परिवार को 1 करोड़ की सहायता राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 2 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाए जाएंगे. भोजपुरी दिल्ली की भाषा, आठवीं अनुसूची में शामिल करवाने के लिए केंद्र पर हम दबाव बनाएंगे. हम मेट्रो नेटवर्क को 5 हजार किलोमीटर तक बढ़ाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें