मोदी की आलोचक नृत्यांगना को चीफ गेस्ट बनाने से विवाद, एनआईडी अहमदाबाद का दीक्षांत समारोह टला

अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद स्थित राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी) ने सात फरवरी को निर्धारित अपना सालाना दीक्षांत समारोह विषम परिस्थितियों के चलते टाल दिया है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुखर आलोचक और प्रख्यात नृत्यांगना मल्लिका साराभाई को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था. संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2020 8:17 PM

अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद स्थित राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी) ने सात फरवरी को निर्धारित अपना सालाना दीक्षांत समारोह विषम परिस्थितियों के चलते टाल दिया है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुखर आलोचक और प्रख्यात नृत्यांगना मल्लिका साराभाई को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था. संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर भी साराभाई ने भाजपा सरकार की आलोचना की है.

एनआईडी के एक अधिकारी ने बताया कि दीक्षांत समारोह की नयी तारीख के बारे में शीघ्र ही फैसला किया जायेगा. कार्यक्रम के लिए साराभाई को दिये गये आमंत्रण के बारे में पूछे जाने पर एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा, ‘विभिन्न लोगों के सुझाव पर कुछ लोगों को संभावित मुख्य अतिथि चुना गया था और अंतिम निर्णय दी गयी तारीखों पर उनकी उपलब्धता के आधार पर लिया गया था.’

इससे पहले एनआईडी ने स्नातक की उपाधि हासिल कर रहे छात्रों को एक पत्र में कहा, ‘एनआईडी, अहमदाबाद की संचालन परिषद की ओर से हमें आपको यह सूचित करते हुए खेद है कि शुक्रवार सात फरवरी को निर्धारित दीक्षांत समारोह विषम परिस्थितियों के चलते टाल दिया गया है.’

अधिकारी ने बताया कि यह फैसला संस्थान की संचालन परिषद ने लिया. संचालन परिषद में वाणिज्य एवं उद्योग, मानव संसाधन विकास और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आई टी मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी तथा उनके सदस्य शामिल हैं. प्रख्यात नृत्यांगना मृणालिनी साराभाई और अंतरिक्ष वैज्ञानिक विक्रम साराभाई की बेटी मल्लिका साराभाई मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के समय से उनकी मुखर आलोचक हैं.

उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में गांधीनगर सीट पर 2009 का लोकसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि, यह चुनाव वह हार गयी थीं. वह सीएए के खिलाफ प्रदर्शनों में भी शामिल हुई हैं. एनआईडी केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग प्रोत्साहन एवं आंतरिक व्यापार विभाग के तहत एक स्वायत्त संस्थान है. इसकी गांधीनगर और बेंगलुरु में शाखाएं हैं.

Next Article

Exit mobile version