देश की दुर्दशा के लिए कांग्रेस जिम्मेदार : भाजपा

पणजी : संप्रग सरकार पर देश को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने आज कहा कि पार्टी भ्रष्टाचार और महंगाई को रोकने समेत सभी मोर्चों पर विफलता को लेकर सरकार के खिलाफ 17 जून से राष्ट्रव्यापी जेल भरो आंदोलन छेड़ेगी. भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने यहां संवाददाता सम्मेलन में फैसले की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

पणजी : संप्रग सरकार पर देश को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने आज कहा कि पार्टी भ्रष्टाचार और महंगाई को रोकने समेत सभी मोर्चों पर विफलता को लेकर सरकार के खिलाफ 17 जून से राष्ट्रव्यापी जेल भरो आंदोलन छेड़ेगी.

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने यहां संवाददाता सम्मेलन में फैसले की घोषणा करते हुए कहा, भाजपा 17 जून से 22 जून तक जेल भरो आंदोलन चलाएगी. इससे पहले यह आंदोलन 27 मई से 2 जून तक चलाने की योजना थी लेकिन 25 मई को छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के मद्देनजर इसे स्थगित कर दिया गया था.

पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अधिवेशन के दौरान इस फैसले के बारे में जानकारी देते हुए शाहनवाज ने कहा कि संप्रग के शासन में महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा.

संप्रग पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और 10 जनपथ (सोनिया गांधी का आवास) के बीच बंट गयी है और इसका खामियाजा देश को उठाना पड़ा है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, संप्रग सरकार के चार साल भारतीय इतिहास के अध्यायों में काले धब्बे की तरह रहेंगे. इससे देश को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है. अर्थव्यवस्था बुरी हालत में है. सरकार नाकाम है. कांग्रेस को अपने चार साल के शासन का जश्न मनाने का कोई हक नहीं है. उसे कुशासन के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए. शाहनवाज ने कहा, सरकार में सत्ता के दो केंद्र हैं.

मनमोहन सिंह की कैबिनेट और सोनिया गांधी की कैबिनेट. देश इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता. हम कांग्रेस के कुशासन से निजात पाना चाहते हैं. सरकार फैसले लेने के लिहाज से बहुत कमजोर है. उन्होंने कहा कि देश में फैले अंधेरे के बीच भाजपा ही एकमात्र उम्मीद की किरण है.

Next Article

Exit mobile version