नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में ‘‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र” के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी और यह ट्रस्ट अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के निर्माण और उससे संबंधित विषयों पर निर्णय के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में इस बाबत घोषणा की. उनके घोषणा करने के बाद लोकसभा में जय श्री राम के नारे लगे.
अयोध्या ट्रस्ट की घोषणा के वक्त पर सवाल करने पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि संसद सत्र 11 को खत्म होगा. घोषणा 8 फरवरी के बाद हो सकती थी. लेकिन लगता है कि भाजपा दिल्ली चुनाव को लेकर चिंता में है.