मुंबईः राजद्रोह का केस दर्ज होने के बाद उर्वशी चूड़ावाला ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है. उर्वशी ने बीते शनिवार मुंबई के आजाद मैदान पर‘क्वीर आजादी मार्च’ के दौरान शरजील इमाम के समर्थन में नारे लगाए थे. इसके बाद उर्वशी सहित 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ आजाद मैदान पुलिस थाने में देशद्रोह की धारा में एफआईआर दर्ज की गई.
उर्वशी चूड़ावाला को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस बीच गिरफ्तारी से बचने के लिए उर्वशी कोर्ट पहुंच गई हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने दो फरवरी को इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस के मुताबिक, चूडावाला को पूछताछ के लिए दो बार बुलाया गया लेकिन वह हाजिर नहीं हुई.
गौरतलब है कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने को लेकर इमाम को बिहार के जहानाबाद से 28 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था.