नयी दिल्ली : Delhi Election 2020 Opinion Poll. दिल्ली में आठ फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है. दो दिन बाद यहां के करीब 1,47,03,692 मतदाता यह तय करेंगे कि देश की राजधानी दिल्ली में कौन मुख्यमंत्री बनेगा और किसे सत्ता मिलेगी. सत्तासीन होने के लिए राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर तीखे से तीखे हमले कर रही हैं और अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं, लेकिन असली फैसला यहां के मतदाताओं को करना है. ऐसे में, विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एबीपी न्यूज़-सी वोटर और टाइम्स नाऊ-आईपीएसओएस ने सर्वेक्षण के आधार पर बुधवार को ओपनियन पोल पेश किया है. आइये जानतें हैं, क्या कहता है ओपिनियन पोल…
चांदनी चौक क्षेत्र
एबीपी न्यूज़-सी वोटर के ओपिनियन पोल के अनुसार, दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी बाजी मारती दिखाई दे रही है. चांदनी चौक लोकसभा रीजन में विधानसभा की 10 सीटें हैं. सर्वे के अनुसार, यहां आम आदमी पार्टी छह से आठ सीटें जीत सकती है. वहीं बीजेपी का आंकड़ा एक से तीन सीट के बीच रह सकता है. कांग्रेस अधिकतम एक सीट जीत सकती है. इस इलाके में आप को 46.9 फीसदी वोट मिल सकता है. भाजपा को 37.4 फीसदी तो कांग्रेस को 5.1 फीसदी वोट मिल सकता है.
पूर्वी दिल्ली क्षेत्र
एबीपी न्यूज़-सी वोटर सर्वे के अनुसार, पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में भी अरविंद केजरीवाल का दबदबा कामय रह सकता है. इस क्षेत्र में भी 10 विधानसभा सीटे हैं. यहां आम आदमी पार्टी छह से आठ सीटें जीत सकती है. इसके अलावा, भाजपा को एक से तीन सीट, तो कांग्रेस को एक सीट से ही संतोष करना पड़ सकता है. इस क्षेत्र में आम आदमी पार्टी को 45.2 फीसदी, भाजपा को 38 फीसदी और कांग्रेस को पांच फीसदी वोट मिलने के आसार हैं.
नयी दिल्ली क्षेत्र
एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे के अनुसार, नयी दिल्ली क्षेत्र में आम आदमी पार्टी 7 से 9 सीटों पर जीत दर्ज सकती है. यहां भी भाजपा का आंकड़ा एक से तीन सीटों के बीच रह सकता है. सर्वे अनुसार, इस क्षेत्र में कांग्रेस को निराशा हाथ लग सकती है और उसका खाता खुलना भी मुश्किलहै. नयी दिल्ली क्षेत्र में भी विधानसभा की 10 सीटें हैं. इस क्षेत्र में आप को 45.2 फीसदी, भाजपा को 38 फीसदी और कांग्रेस को पांच फीसदी वोट मिल सकता है.
उत्तरी दिल्ली
एबीपी न्यूज़-सी वोटर सर्वे के अनुसार, उत्तरी दिल्ली क्षेत्र में भाजपा आप और कांग्रेस से आगे रह सकती है. यहां भी विधानसभा की 10 सीटें हैं. इस क्षेत्र में बीजेपी चार से 6 सीटें जीत सकती है. आम आदमी पार्टी को तीन से पांच सीटें मिल सकती है. वहीं, कांग्रेस को अधिकतम एक सीट हासिल हो सकती है. इस क्षेत्र में आप को 46 फीसदी, भाजपा को 36.8 फीसदी और कांग्रेस को 3.7 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली
एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वेक्षण के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र में आम आदमी पार्टी आगे रह सकती है. आम आदमी पार्टी इस क्षेत्र में 7 से 9 सीटें जीत सकती हैं. वहीं, भाजपा को यहां 1 से 3 सीटों पर सफलता हासिल मिल सकती है. कांग्रेस का इस क्षेत्र में खाता खुलना मुश्किल लगता है. इस क्षेत्र में भी विधानसभा की 10 सीटें हैं. इस क्षेत्र में आप को 48.2 फीसदी, भाजपा को 32.9 फीसदी और कांग्रेस को 5.5 फीसदी वोट मिल सकता है.
दक्षिण दिल्ली क्षेत्र
एबीपी न्यूज़-सी वोटर सर्वेक्षण के अनुसार, दक्षिण दिल्ली क्षेत्र में आम आदमी पार्टी 7 से 9 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. सर्वे के अनुसार, तो इस क्षेत्र में भाजपा को शून्य से दो सीटें जीत सकती है. वहीं, कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा एक सीट मिल सकती है. इस क्षेत्र में भी विधानसभा की 10 सीटें हैं. इस क्षेत्र में आप को 46 फीसदी, भाजपा को 38.1 फीसदी और कांग्रेस को 3.5 फीसदी वोट मिल सकता है.
पश्चिमी दिल्ली
एबीपी न्यूज़-सी वोटर सर्वेक्षण के अनुसार, पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र की विधानसभा की 10 सीटों पर अरविंद केजरीवाल की पार्टी छह से आठ सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं, भाजपा दो से चार सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. इस क्षेत्र में भी कांग्रेस का खाता खुलना मुश्किल लगता है. यहां आप को 43.9 फीसदी, भाजपा को 37.7 फीसदी और कांग्रेस को चार फीसदी वोट मिल सकता है.
टाइम्स नाऊ-आईपीएसओएस के सर्वे
वहीं, टाइम्स नाऊ-आईपीएसओएस के सर्वेक्षण के अनुसार, दिल्ली में एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार बन सकती है. इस ओपिनियन पोल के अनुसार, दिल्ली में आम आदमी पार्टी बेहद मजबूत है और इस चुनाव में उसे 54-60 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, भाजपा को 10-14 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. इस ओपिनयन पोल में कांग्रेस को भी 2 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.