Loading election data...

कर्नाटक मंत्रिमंडल का विस्तार, 10 नये मंत्रियों ने ली पद की शपथ

बेंगलुरूः कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने 10 नये मंत्रियों को शामिल करने के साथ ही छह माह पुराने अपने मंत्रिमंडल का गुरुवार को विस्तार किया. मंत्रियों ने राज भवन में सादे समारोह में शपथ ली. राज्यपाल वजुभाई वाला ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. जिन 10 नये मंत्रियों को शामिल किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2020 12:02 PM

बेंगलुरूः कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने 10 नये मंत्रियों को शामिल करने के साथ ही छह माह पुराने अपने मंत्रिमंडल का गुरुवार को विस्तार किया. मंत्रियों ने राज भवन में सादे समारोह में शपथ ली. राज्यपाल वजुभाई वाला ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. जिन 10 नये मंत्रियों को शामिल किया गया है.

वे एसटी सोमशेखर (यशवंतपुर निर्वाचन क्षेत्र), रमेश जारकीहोली (गोकक), आनंद सिंह (विजयनगर), के सुधाकर (चिकबल्लापुर), बी बासवराज (के आर पुरम), ए. शिवराज हेब्बार (येल्लापुर), बी सी पाटिल (हिरेकेरुर), के गोपालैया (महालक्ष्मी लेआउट), के सी नारायण गौडा (के आर पेट) और श्रीमंत बालासाहेब पाटिल (कगवाड) हैं.

Next Article

Exit mobile version