11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्भया मामला: नये डेथ वारंट के लिए तिहाड़ के अधिकारी फिर अदालत पहुंचे

नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में नये सिरे से मृत्यु वारंट जारी करने के संबंध में दायर याचिका पर चारों दोषियों से शुक्रवार तक जवाब मांगा. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने नये सिरे से मृत्यु वारंट जारी करने के लिए तिहाड़ जेल के अधिकारियों द्वारा […]

नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में नये सिरे से मृत्यु वारंट जारी करने के संबंध में दायर याचिका पर चारों दोषियों से शुक्रवार तक जवाब मांगा. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने नये सिरे से मृत्यु वारंट जारी करने के लिए तिहाड़ जेल के अधिकारियों द्वारा बृहस्पतिवार को दायर याचिका पर दोषियों का जवाब मांगा.

निचली अदालत ने मामले में चारों दोषियों मुकेश कुमार सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय कुमार शर्मा (26) और अक्षय कुमार (31) की फांसी पर ‘‘अगले आदेशों तक’ 31 जनवरी को रोक लगा दी थी. गौरतलब है किनिर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में मौत की सजा पाये चारों दोषियों को फांसी दिये जाने के संबंध में केंद्र की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा. इससे पहले इन दोषियों की फांसी की सजा पर रोक के खिलाफ केंद्र की याचिका को दिल्ली उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था, जिसके बाद केंद्र ने शीर्ष न्यायालय में अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें