महाराष्ट्र: एक तरफा प्यार में जिंदा जलायी गयी महिला टीचर की स्थिति नाजुक
नागपुर (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के वर्धा जिले में पीछा करने वाले एक सिरफिरे के हाथों जलायी गयी 25 वर्षीय शिक्षिका की हालत ‘‘नाजुक लेकिन स्थिर” बनी हुई है. अस्पताल के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. वर्धा में हिंगनघाट की रहने वाली पीड़िता अंकिता पिसुदे (25) का नागपुर में ऑरेंज सिटी अस्पताल में इलाज […]
नागपुर (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के वर्धा जिले में पीछा करने वाले एक सिरफिरे के हाथों जलायी गयी 25 वर्षीय शिक्षिका की हालत ‘‘नाजुक लेकिन स्थिर” बनी हुई है. अस्पताल के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
वर्धा में हिंगनघाट की रहने वाली पीड़िता अंकिता पिसुदे (25) का नागपुर में ऑरेंज सिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हिंगनघाट में पीड़िता जिस कॉलेज में पढ़ाती थी, सोमवार को वहां जाने के दौरान विकेश नागराले (27) ने उसका पीछा किया और उसे आग के हवाले कर दिया. घटना में पीड़ित 40 फीसदी झुलस गयी. बताया जा रहा है कि पीडिता और आरोप कुछ वर्ष तक मित्र थे.
आरोपी नागराले अक्सर पीड़िता का पीछा किया करता था. अस्पताल ने गुरुवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा कि अब तक कोई बड़ी जटिलता सामने नहीं आयी है, हालांकि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. उनके सभी अहम अंग काम कर रहे हैं और ऑक्सीजन की आपूर्ति भी हो रही है. वह हमारी बातों पर प्रतिक्रिया दे रही हैं। लेकिन उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
अस्पताल ने कहा कि महिला का उपचार कर रहे विशेषज्ञ संक्रमण और सांस संबंधी परेशानी जैसी अपेक्षित जटिलताओं पर नजर रख रहे हैं. इसके अनुसार दो बार उनके जख्मों को साफ किया गया, ड्रेसिंग की गयी और ऊपरी अंगों की कई बार सर्जरी की गयी. राज्य सरकार ने महिला के उपचार के निरीक्षण के लिए मंगलवार को नवी मुंबई के नेशनल बर्न्स सेंटर के निदेशक सुनील केसवानी को विमान से नागपुर भेजा.
राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार शाम को अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने घोषणा की कि आरोपी के खिलाफ त्वरित सुनवाई होगी और महिला के रिश्तेदारों के अनुरोध पर जाने माने वकील उज्ज्वल निकम को विशेष अभियोजक नियुक्त किया जाएगा.
वर्धा पुलिस ने बुधवार को कहा था कि पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) तृप्ति जाधव के नेतृत्व में एक विशेष टीम मामले की जांच करेगी और आरोप पत्र दायर करने के लिए तमाम संबंधित सबूत जुटाएगी. उन्होंने बताया कि नागराले कुछ समय से पिसुदे का उत्पीड़न कर रहा था.
पुलिस के एक अधिकारी ने इससे पहले बताया था कि सोमवार की घटना के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन महज चार घंटे के अंदर ही उसे नागपुर में बुटीबोरी औद्योगिक उपनगर से पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 307 (हत्या के प्रयास) और 326-ए (तेजाब इत्यादि का इस्तेमाल कर जानबूझकर किसी को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे शुक्रवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस चश्मदीदों, पीड़िता और आरोपी के माता पिता समेत विभिन्न लोगों के बयान दर्ज कर रही है. पुलिस के अनुसार नागराले और महिला दो साल पहले तक मित्र थे लेकिन उसके ‘‘सिरफिरे बर्ताव” के कारण महिला ने उससे संबंध तोड़ लिए थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नागराले शादीशुदा है और सात महीने का उसका एक बेटा भी है. वह बल्हारशाह में एक कंपनी में काम करता है. वह अक्सर महिला का पीछा किया करता था. पिछले साल उसने आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी.
पीड़िता के रिश्तेदार शुभम पिसुदे ने बताया कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद नागराले बीते कई साल से उसका उत्पीड़न कर रहा था. नागराले की वजह से ही पिछले साल उसकी शादी टूट गयी.