Ayodhya Case: अयोध्या मामला फिर पहुंचेगा SC, बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी डालेगा याचिका

नयी दिल्ली : Ayodhya Ramjanmbhoomi Case: अयोध्या राम जन्मभूमि का मामला एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में पहुंचने की उम्मीद है. दरअसल, मुस्लिम पक्ष बाबरी मस्जिद के मलबे की मांग करेगा. बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी ने तय किया है कि वो सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगा और याचिका दाखिल करने का काम करेगा. इस याचिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2020 12:24 PM

नयी दिल्ली : Ayodhya Ramjanmbhoomi Case: अयोध्या राम जन्मभूमि का मामला एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में पहुंचने की उम्मीद है. दरअसल, मुस्लिम पक्ष बाबरी मस्जिद के मलबे की मांग करेगा. बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी ने तय किया है कि वो सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगा और याचिका दाखिल करने का काम करेगा. इस याचिका के माध्‍यम से मांग की जाएगी कि राम मंदिर निर्माण से पहले जो बाबरी मस्जिद का मलबा है, उसे उन्हें सौंपा जाए. बताया जा रहा है कि मुस्लिम पक्ष की ओर से वरिष्ठ वकील राजीव धवन पक्ष रखेंगे. इस बाबत अगले हफ्ते एक बैठक भी होगी.

इधर, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट पर घमसान शुरू हो गया है. श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में पुराने लोगों को शामिल नहीं किये जाने से राम जन्मभूमि से जुड़े कई महंत नाराज हैं. दिगंबर अखाड़े के महंत सुरेश दास ने कहा है कि सरकार ने संतों का अपमान किया है. नृत्य गोपाल दास को जगह नहीं दिये जाने पर तर्क यह दिया जा रहा है कि वह मस्जिद ढहाने के केस में आरोपी हैं.

मिला पहला दान
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ को पहला दान मिल गया. केंद्र की मोदी सरकार ने ट्रस्ट को एक रुपये का दान नकद में दिया ताकि ट्रस्ट अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का कार्य आरंभ कर सके. केंद्र सरकार की ओर से यह दान ट्रस्ट को गृह मंत्रालय में अवर सचिव डी. मुर्मू ने दिया.

Next Article

Exit mobile version