14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुणे में संबोधन रद्द करने पर मजबूर हुए बापू के पोते, महाराष्ट्र के मंत्री ने की निंदा

पुणे : महाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने शुक्रवार को कहा कि महात्मा गांधी के पोते तुषार गांधी को पुणे के एक कॉलेज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोलने नहीं दिया जाना ‘मूर्खतापूर्ण’ और ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है. तुषार ने एक ट्वीट किया है कि एक हिंदूवादी संगठन ने पुणे के एक कॉलेज को महात्मा गांधी पर […]

पुणे : महाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने शुक्रवार को कहा कि महात्मा गांधी के पोते तुषार गांधी को पुणे के एक कॉलेज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोलने नहीं दिया जाना ‘मूर्खतापूर्ण’ और ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है. तुषार ने एक ट्वीट किया है कि एक हिंदूवादी संगठन ने पुणे के एक कॉलेज को महात्मा गांधी पर सेमिनार के तहत शुक्रवार को निर्धारित उनके संबोधन को रद्द करने के लिए मजबूर किया.

आव्हाड ने इस प्रकरण की निंदा करते हुए ट्वीट किया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर मॉडर्न कॉलेज में तुषार गांधी को बोलने की इजाजत नहीं दी गयी, क्योंकि गांधी से नफरत करने वाले कुछ लोगों ने आपत्ति की और धमकी दी, जो मूर्खतापूर्ण है. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख के सामने उठाया, जिन्होंने फौरन कार्रवाई की और इससे लोकतंत्र विरोधी ताकतों को यह स्पष्ट संदेश गया है कि उन्हें यह (राज्य) सरकार मुंहतोड़ जवाब देगी.

सावित्रीबाई फूले पुणे विश्वविद्यालय (एसपीपीयू) के सहयोग से कार्यक्रम ‘रिविजिटिंग गांधी’ का मॉडर्न कॉलेज में आयोजन किया गया था. शुक्रवार को कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए तुषार गांधी और अन्य गांधीवादी अनवर राजन को आमंत्रित किया गया था. तुषार ने गुरुवार को ट्वीट किया कि मॉडर्न कॉलेज पुणे को बापू की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में कल (शुक्रवार को) रखे गये कार्यक्रम को रद्द करने के लिए मजबूर किया गया, क्योंकि उन्होंने मुझे आमंत्रित किया था. पतित पावन संस्था ने मेरे उपस्थित रहने पर कार्यक्रम में व्यावधान डालने की धमकी दी थी. गोली मारो गिरोह सक्रिय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें