17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह ने झूठ और वोट बैंक की राजनीति से मुक्त दिल्ली बनाने की अपील की, तो सिसोदिया ने कही यह बात

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान के बीच गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा कि दिल्ली को स्वच्छ हवा, स्वच्छ पीने का पानी और हर गरीब को अपना घर देकर इसे विश्व की सबसे अच्छी राजधानी सिर्फ एक दूरदर्शी सोच व […]

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान के बीच गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा कि दिल्ली को स्वच्छ हवा, स्वच्छ पीने का पानी और हर गरीब को अपना घर देकर इसे विश्व की सबसे अच्छी राजधानी सिर्फ एक दूरदर्शी सोच व मजबूत इरादों वाली सरकार ही बना सकती है. उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की कि झूठ और वोट बैंक की राजनीति से दिल्ली को मुक्त करने के लिए मतदान अवश्य करें.

इस पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज दिल्ली के लोग अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा और बेहतर भविष्य के लिए वोट करेंगे. मनीष सिसोदिया ने वोटिंग शुरू होने से पहले यह बात कही.

उधर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के लोगों से बड़ी संख्या में वोट करने की अपील की है. नड्डा ने ट्वीट कर दिल्ली के सभी मतदाताओं से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनें. देश की एकता, अखंडता और दिल्ली के संपूर्ण विकास के लिए आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है. आपका वोट ही आपकी दिल्ली का सुनहरा भविष्य लिखेगा. ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ जय हिंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें