नयी दिल्ली : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग छिड़ गयी है. मनोज तिवारी ने 6 फरवरी के अपने एक ट्वीट को 7 फरवरी को रीट्वीट किया. मीडिया से बातचीत में दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस हाथ से जूता उतारा, उसी हाथ से माला लेकर बजरंगबली पर चढ़ाया. ये क्या कर दिया? इस पर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी.
भाजपा @ArvindKejriwal को अछूत मानती है मनोज तिवारी ने कहा “केजरीवाल ने हनुमान जी की पूजा करके भगवान बजरंगबली को अशुद्ध कर दिया उनको धोना पड़ा”इतनी नफ़रत और घृणा क्यों? दिल्ली की जनता से अपील है आपके बेटे केजरीवाल को अछूत मानने वाली भाजपा को जवाब दें। @SanjayAzadSln #Vote4Jhadu pic.twitter.com/YcvJ93p6Ip
— Ajit tyagi (@_AjitTyagi) February 8, 2020
मनोज तिवारी ने जिस ट्वीट को री-ट्वीट किया है, उस वीडियो में दिख रहा है कि आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल जूते उतारकर मंदिर में प्रवेश करते हैं और उसी हाथ से माला लेकर भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना करते हैं. इस पर तिवारी ने केजरीवाल की आलोचना की, तो दिल्ली के मुख्यमंत्री भी कहां चुप रहने वाले थे. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘जब से मैंने एक टीवी चैनल पे हनुमान चालीसा पढ़ा है, भाजपा वाले लगातार मेरा मजाक उड़ा रहे हैं. कल मैं हनुमान मंदिर गया. आज भाजपा नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया. ये कैसी राजनीति है? भगवान तो सभी के हैं. भगवान सभी को आशीर्वाद दें, भाजपा वालों को भी. सबका भला हो.’
जब से मैंने एक TV चैनल पे हनुमान चालीसा पढ़ा है, भाजपा वाले लगातार मेरा मज़ाक़ उड़ा रहे हैं। कल मैं हनुमान मंदिर गया।आज भाजपा नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया। ये कैसी राजनीति है? भगवान तो सभी के हैं। भगवान सभी को आशीर्वाद दें, भाजपा वालों को भी।
सबका भला हो
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 8, 2020
मनोज तिवारी के बयान पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली के सीएम को इतनी अछूत भावना से देखती है बीजेपी? इससे ज्यादा गिरा हुआ और घटिया बयान हो नहीं सकता. अभी भी आप उस युग में हैं, जहां दलितों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाता था. श्री राम भी अब बीजेपी को नहीं बचा सकते.
उल्लेखनीय है कि मनोज तिवारी ने मीडिया से कहा था, ‘वो (अरविंद केजरीवाल) पूजा करने गये था या हनुमान जी को अशुद्ध करने गये थे? एक हाथ से जूता उतारके, उसी हाथ से माला लेकर… क्या कर दिया? जब नकली भक्त आते हैं ना तो यही होता है. मैंने पंडित जी को बताया, बहुत बार हनुमान जी को धोये हैं.’
https://twitter.com/ManojTiwariMP/status/1225308507026493440?ref_src=twsrc%5Etfw
इससे पहले, भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने वोटिंग के दौरान मां का आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि यह हिंसा, नफरत और झूठ के तिलिस्म को काटने वाला चुनाव है. पहली बार दिल्ली की झुग्गियों में रहने वालों को अपना मकान देने वाला चुनाव है. मेरे प्रदेश अध्यक्ष रहते वो चुनाव हो रहा है, जिसके विजय का इंतजार हमें पिछले 21 साल से है. हमें पूरा विश्वास है कि इस बार भाजपा की सरकार दिल्ली में बनेगी. हम 50 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं और सरकार बनाने जा रहे हैं.