Delhi Election 2020: भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष मनोज तिवारी को भरोसा, एग्जिट पोल होंगे फेल

Delhi election Exit poll 2020 : दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर मतदान शनिवार को संपन्न हो गया. शाम छह बजे तक 61.46 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ, जो पिछली बार के चुनाव के मुकाबले करीब 6.01 फीसदी कम है. मतदान के बाद न्यूज चैनलों पर प्रसारित एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में आम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2020 9:04 AM

Delhi election Exit poll 2020 : दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर मतदान शनिवार को संपन्न हो गया. शाम छह बजे तक 61.46 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ, जो पिछली बार के चुनाव के मुकाबले करीब 6.01 फीसदी कम है. मतदान के बाद न्यूज चैनलों पर प्रसारित एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है.

न्यूज चैनलों पर प्रसारित इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल के अनुसार आप को 59-68 और भाजपा को 2-11 सीट मिल सकती हैं. एबीपी-सी वोटर के अनुसार आप को 49-63 और भाजपा को 5-19 सीट मिल सकती हैं. टाइम्स नाउ-इस्पोस के अनुसार केजरीवाल की कुर्सी बरकरार रह सकती है और आप को 47 सीट मिल सकती है.

रिपब्लिक-जन की बात के मुताबिक आप को 48-61 और भाजपा को 9-21 सीट मिलने के आसार हैं. टीवी-9 भारतवर्ष-सिसेरो के अनुसार आप को 52-64 और भाजपा को 6-16 सीट मिल सकती हैं. न्यूज एक्स के अनुसार आप के खाते में 53-57 और भाजपा के खाते में 11-17 सीटें आ सकती हैं.

एग्जिट पोल के बाद दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि एग्जिट पोल फेल होंगे. भाजपा 48 सीट जीतेगी और दिल्ली में सरकार बनायेगी. कृपया इवीएम पर आरोप मढ़ने का बहाना न ढूंढ़ें. वहीं आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम सबका रिश्ता कितना नि:स्वार्थ और मजबूत है, यह चुनाव इस बात का प्रमाण है. आप भारी अंतर से जीत रही है. साथियों की मेहनत को दिल से सलाम.

Next Article

Exit mobile version