पीएम मोदी ने जिनपिंग को लिखा पत्र, कोरोना वायरस से निपटने में भारत ने की मदद की पेशकश

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने में भारत की ओर से मदद की पेशकश की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पत्र में प्रधानमंत्री ने चीन में वायरस के प्रकोप को लेकर चीनी राष्ट्रपति और वहां के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2020 5:38 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने में भारत की ओर से मदद की पेशकश की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पत्र में प्रधानमंत्री ने चीन में वायरस के प्रकोप को लेकर चीनी राष्ट्रपति और वहां के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की.

उन्होंने बताया कि मोदी ने समस्या से निपटने के लिए चीन को मदद की पेशकश की है. साथ ही, प्रकोप से लोगों की मौत पर शोक जताया. चीनी अधिकारियों की तरफ से जारी नये डेटा के मुताबिक, कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 811 लोगों की मौत हुई है, जबकि संक्रमण के मामलों की संख्या 37,198 पर पहुंच गयी है. मोदी ने हुबेई प्रांत से करीब 650 भारतीयों को निकालने में मदद देने के लिए शी के प्रति आभार भी जताया.

Next Article

Exit mobile version