मंत्रिसमूह रोजाना आधार पर कर रहा कोरोना वायरस की समीक्षा : हर्षवर्धन
नयी दिल्ली : सरकार ने सोमवार को कहा कि चीन में फैले नोवेल कोरोना के संक्रमण से देश में उत्पन्न हालात से निबटने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में गठित एक मंत्रिसमूह रोजाना समीक्षा कर रहा है. केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने सदन को आश्वस्त किया कि भारत सरकार […]
नयी दिल्ली : सरकार ने सोमवार को कहा कि चीन में फैले नोवेल कोरोना के संक्रमण से देश में उत्पन्न हालात से निबटने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में गठित एक मंत्रिसमूह रोजाना समीक्षा कर रहा है. केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने सदन को आश्वस्त किया कि भारत सरकार स्थिति पर निगरानी रख रही है तथा इसके प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 1818 उड़ानों से यात्रा करने वाले 1,97,192 यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.
चीन लोगों को जांच के लिए कर रहा प्रोत्साहित, जांच कराने पर 10211 रुपये (1000 युआन) का इनाम
21 देशों और एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन द्वारा दी गयी 70 लाख मेडिकल मास्क, तीन लाख प्रोटेक्टिव सूट और दो लाख चश्मे (गॉगल्स) पहुंचे चीन
डब्लूएचओ ने जिनपिंग से की बात, एडवांस्ड इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स की टीम जायेगी चीन, वहां की स्थिति और तबाही का लगायेगी पता
दो हफ्ते के लिए बढ़ी सभी इंडस्ट्री में छुट्टियां, वुहान के लोगों को 15 दिन बाद भी काम पर नहीं आने का आदेश
सभी कार कंपनियों ने फरवरी तक बंद किया प्रोडक्शन, नहीं की नयी तिथि को घोषणा
एक साथ कई लाशों को जला रहा चीन, फैल रहा सल्फर डाइऑक्साइड
वुहान के ऊपर सल्फर डाइऑक्साइड का धुआं बड़ी तेजी से फैल रहा है. सेटेलाइट मैप से मिली जानकारी के अनुसार, सल्फर डाइऑक्साइड का तेजी से फैलना बहुत सारे शवों को एक साथ जलाने से फैल रहा है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि शरीर को जलाने से बड़ी मात्रा में सल्फर डाइऑक्साइड निकलता है. सोशल मीडिया पर मिल रही जानकारी के अनुसार वुहान के आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लाशें जलायी जा रही हैं.
सल्फर डाइऑक्साइड गैस की मात्रा हवा में इतनी अधिक हो चुकी है कि यह भी अलार्मिंग स्टेज पर पहुंच चुका है. बता दें कि चीन ने कोरोना से मृत लोगों के अंतिम संस्कार के लिए कुछ ही समय निर्धारित किया है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार, हवा में सल्फर डाइऑक्साइड की स्वीकृत मात्रा 500 µमाइक्रो ग्राम/घन मीटर है, जो वुहान में 1400 µमाइक्रो ग्राम/घन मीटर तक पहुंच चुका है.