ग्रेटर नोएडा : यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री में जनवरी में 6.2 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी है. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने सोमवार को यह जानकारी दी.
Advertisement
यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री जनवरी में 6.2 प्रतिशत गिरी
ग्रेटर नोएडा : यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री में जनवरी में 6.2 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी है. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने सोमवार को यह जानकारी दी. इसकी प्रमुख वजह सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर में नरमी रहना और वाहन मांग का कमजोर रहना है. सियाम के आंकड़ों के अनुसार […]
इसकी प्रमुख वजह सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर में नरमी रहना और वाहन मांग का कमजोर रहना है. सियाम के आंकड़ों के अनुसार जनवरी में घरेलू बाजार में कुल 2,62,714 यात्री वाहनों की बिक्री हुई. जबकि जनवरी 2019 में यह आंकड़ा 2,80,091 था.
कार की बिक्री 8.1 प्रतिशत घटी : इस अवधि में कारों की बिक्री 8.1 प्रतिशत घटकर 1,64,793 वाहन रही जबकि पिछले साल जनवरी में 1,79,324 कारें बिकी थीं. सियाम ने कहा कि विभिन्न श्रेणियों के वाहनों की बिक्री जनवरी में 13.83 प्रतिशत घटकर 17,39,975 वाहन रही जबकि पिछले साल जनवरी में कुल 20,19,253 वाहन बिके थे.
सियाम के अध्यक्ष राजन वढेरा ने कहा, जीडीपी वृद्धि दर के नीचे रहने और वाहन रखने की बढ़ती लागत के चलते वाहनों की बिक्री पर दबाव बना हुआ है. वाहन विनिर्माताओं ने बीएस-4 से बीएस-6 में बदलाव किया है.
दोपहिया गाड़ियों की बिक्री 16.06% घटी
सियाम के आंकड़ों के मुताबिक दोपहिया वाहन की बिक्री 16.06% घटकर 13,41,005 इकाई रही. जबकि पिछले साल जनवरी में यह आंकड़ा 15,97,528 इकाई था. मोटरसाइकिल की बिक्री 15.17% गिरकर 8,71,886 वाहन और स्कूटर की बिक्री 16.21% घटकर 4,16,594 वाहन रही.
कामर्शियल वाहनों की बिक्री 14 प्रतिशत गिरी
सियाम के आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2020 में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 14.04 प्रतिशत टूटकर 75,289 वाहन रही जो जनवरी 2019 में 87,591 वाहन थी. सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि तिपहिया वाहन श्रेणी को छोड़कर सभी श्रेणियों के वाहनों की थोक बिक्री गिरी है.
कोरोना वायरस के कहर से डरा वाहन उद्योग
कोरोना वायरस के प्रसार की वजह से चीन से वाहन कलपूर्जों की आपूर्ति प्रभावित होने को लेकर भारतीय वाहन उद्योग भयभीत है, लेकिन इसकी वास्तविक स्थिति कुछ दिन बाद ही सामने आ सकेगी जब चीन में कारखाने दोबारा से शुरू होंगे. सियाम ने कहा कि वह अपनी सदस्य कंपनियों से आंकड़े और जानकारियां जुटा रही है और इसका विश्लेषण करने में कुछ दिन लगेंगे.
इसके बाद ही यह पता चल पायेगा कि कोरोना वायरस की वजह से कलपूर्जों की आपूर्ति में क्या कोई व्यवधान उत्पन्न हुआ है, यदि हुआ है तो उसका क्या प्रभाव है. सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि वाहन उद्योग क्षेत्र में पहले, दूसरे और तीसरे दर्जे के आपूर्तिकर्ता होते हैं और इन सभी की जानकारी आना बाकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement