जीत के बाद बोले केजरीवाल, आज हनुमान जी का दिन उन्होंने कृपा बरसाई

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जीत के बाद दिल्ली की जनता का आभार जताते हुए आई लव यू कहा. केजरीवाल ने समर्थक, कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया. केजरीवाल ने कहा, दिल्ली की जनता ने बहुत उम्मीदों से हमें जीत दी है. अगले पांच साल दिल्ली को बेहतर शहर बनाने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2020 3:55 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जीत के बाद दिल्ली की जनता का आभार जताते हुए आई लव यू कहा. केजरीवाल ने समर्थक, कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया. केजरीवाल ने कहा, दिल्ली की जनता ने बहुत उम्मीदों से हमें जीत दी है. अगले पांच साल दिल्ली को बेहतर शहर बनाने के लिए काम करना है. समर्थकों से कहा, मैं अकेले मेहनत नहीं कर सकता आप सभी को साथ मेहनत करनी है.

केजरीवाल ने कहा, धन्यवाद दिल्ली की जनता का उन्होंने मुझ पर तीसरी बार भरोसा किया. दिल्ली की जनता ने संदेश दे दिया वोट उसी को जो शिक्षा देगा,बिजली देगा, स्वास्थ की बेहतर व्यवस्था करेगा. दिल्ली वालों को धन्यवाद देते हुए केजरीवाल ने जनता से प्रेम का इजहार करते हुए आईलवयू भी बोल दिया.
केजरीवाल ने कहा, यह एक नयी किस्म की राजनीति है. यह देश के लिए शुभ संदेश है. यही राजनीति हमारे देश को 21वीं सदी में ले जा सकती है. यह दिल्ली की जीत नहीं भारत माता की जीत है. केजरीवाल ने कहा, आज मंगलवार का दिन है हनुमान जी का दिन है. उन्होंने कृपा बरसाई है. हनुमान जी का भी धन्यवाद. आने वाले पांच सालों में भी ईश्वर हमारे साथ रहेंगे उम्मीद है. हम सब दिल्ली परिवार के लोग मिलकर दिल्ली का अच्छा और सुंदर शहर बनायेंगे. आज मेरी पत्नी का भी जन्मदिन है. दिल्ली के लोगों ने बड़ी उम्मीदों से सीट दी है. अगले पांच साल और मेहनत करनी है. मैं अकेले नहीं कर सकता.

Next Article

Exit mobile version