नयी दिल्ली : निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले के चार दोषियों में से एक विनय शर्मा ने राष्ट्रपति द्वारा उसकी दया याचिका खारिज करने के फैसले को मंगलवार को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी.
विनय शर्मा ने यह याचिका अपने वकील ए पी सिंह के जरिये दायर की है. इस याचिका में मौत की सजा को उम्र कैद में तब्दील करने का अनुरोध किया गया है.