चुनाव के नतीजे के दिन भाजपा कार्यालय में ‘हार से हताश न हों” लगाया गया का पोस्टर
नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत तथा भाजपा के दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंचने के बीच भाजपा कार्यालय में लगे पोस्टरों पर अमित शाह की तस्वीर के साथ संदेश लिखा था कि पार्टी जीत पर न तो अहंकार करती है और न ही हार से हताश […]
नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत तथा भाजपा के दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंचने के बीच भाजपा कार्यालय में लगे पोस्टरों पर अमित शाह की तस्वीर के साथ संदेश लिखा था कि पार्टी जीत पर न तो अहंकार करती है और न ही हार से हताश होती है. भाजपा की दिल्ली इकाई के कार्यालय में लगे पोस्टरों पर लिखा है, ‘विजय से हम अहंकारी नहीं होते, हार से हम हताश नहीं होते.’
पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में व्यापक प्रचार अभियान चलाया था और अपने 200 से ज्यादा सांसदों, कई केंद्रीय मंत्रियों तथा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को प्रचार के लिए मैदान में उतारा था. भाजपा का पूरा प्रचार अभियान शाहीन बाग में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के इर्द-गिर्द चल रहा था और शाह आम आदमी पार्टी पर वार करने का कोई मौका नहीं चूक रहे थे.
ऐसे पोस्टर शायद ही कभी नजर आते हैं, जिसमें भाजपा अपनी हार का जिक्र करती है और वो भी चुनाव के परिणाम वाले दिन. साथ ही, इसमें पार्टी के सभी अग्रणी नेताओं की तस्वीरें भी हैं.