जम्मू : जम्मू में बुधवार तड़के तीन मंजिला इमारत उस समय ढह गयी जब दमकल कर्मी वहां लगी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे.
अधिकारियों ने बताया कि गोलेपुल्ली स्थित इमारत के भूमितल पर आराघर था. इसके ढहने से दमकल विभाग के पांच कर्मी सहित कई लोग मलबे में फंस गये.
उन्होंने बताया कि दो अधिकारियों और एक नागरिक को मलबे से निकाल लिया गया और तीन अन्य अधिकारियों को वहां से निकालने की कोशिश जारी है.
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह चार बजकर 48 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली थी और बचाव कार्य के दौरान करीब साढ़े पांच बजे अचानक इमारत ढह गयी.
अधिकारी ने बताया कि मलबे में किसी अन्य नागरिक के दबे होने की जानकारी फिलहाल नहीं है.