बच्चे का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे परिवार के लोग, हुआ भयानक सड़क हादसा, गयी पांच की जान
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार को एक वाहन सड़क पर फिसलकर गहरे खड्ड में गिर गया. इस हादसे में दो महिलाओं समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी. हादसे के संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब परिवार एक बच्चे का शव अंतिम […]
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार को एक वाहन सड़क पर फिसलकर गहरे खड्ड में गिर गया. इस हादसे में दो महिलाओं समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी.
हादसे के संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब परिवार एक बच्चे का शव अंतिम संस्कार के लिए जम्मू से द्रबशाला में अपने गांव बहादत ले जा रहा था.
अधिकारियों ने बताया कि पानी नाला के समीप निजी कार का चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा.
मृतकों की पहचान पवन कुमार (32), उसकी पत्नी रेखा देवी (26), रीता देवी (30), केवल कृष्णन (37) और पी. कुमार (30) के रूप में हुई है.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जी. एम. सरूरी ने मौतों पर दुख जताया और कहा कि डोडा, किश्तवाड़, रामबन तथा उधमपुर जिलों में बार-बार हो रही सड़क दुर्घटनाएं जम्मू कश्मीर प्रशसन के लिए गंभीर चिंता की बात होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह ऐसी स्थिति जिस पर हम सभी को खासतौर से परिवहन, यातायात पुलिस, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा सीमा सड़क संगठन को तत्काल ध्यान देना चाहिए.