गोधरा कांड के सात दोषी जबलपुर के नर्मदा कुंभ में करेंगे समाज सेवा
जबलपुरः गुजरात के गोधरा में 2002 में हुए दंगा मामले में आजीवन कारावास की सजा पाए सात लोगों का समूह उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर यहां 24 फरवरी से होने जा रहे नर्मदा कुंभ में समाज सेवा करेगा. जबलपुर के बाहरी इलाके ग्वारीघाट में नर्मदा तट पर हर पांच साल में नर्मदा कुंभ आयोजित किया […]
जबलपुरः गुजरात के गोधरा में 2002 में हुए दंगा मामले में आजीवन कारावास की सजा पाए सात लोगों का समूह उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर यहां 24 फरवरी से होने जा रहे नर्मदा कुंभ में समाज सेवा करेगा. जबलपुर के बाहरी इलाके ग्वारीघाट में नर्मदा तट पर हर पांच साल में नर्मदा कुंभ आयोजित किया जाता है.
इस बार यह 24 फरवरी से तीन मार्च तक होगा. उच्चतम न्यायालय के 28 जनवरी 2020 को दिये गए निर्देश के तहत गोधरा कांड के दोषियों के दो समूह मध्यप्रदेश में समाज सेवा करने आयेंगे. इनमें से सात लोगों का एक समूह जबलपुर तथा छह लोगों का दूसरा समूह इन्दौर में रहेगा. कार्यक्रम के अनुसार इन लोगों को ध्यान, अध्यात्मिक कार्यक्रम, सामाजिक या सामुदायिक सेवाओं में लगाया जायेगा.
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (एमपीएसएलए) की सदस्य सचिव गिरिबाला सिंह ने बुधवार को बताया कि जबलपुर में इन सात लोगों के समूह को नर्मदा कुंभ में स्वयं सेवकों के तौर पर लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि नर्मदा कुंभ के अलावा इन लोगों को स्वच्छ भारत मिशन, वृद्ध आश्रम तथा अस्पताल में मरीजों के सेवा कार्य में लगाया जाएगा.
साथ ही, यहां चल रही स्मार्ट सिटी परियोजना में अपनी पसंद के अनुसार आजीविका के लिए काम करने में उनकी मदद करने का प्रयास किया जाएगा. गिरिबाला ने कहा कि इन सभी कार्यो से उनमें समुदाय की सेवा करने की भावना पैदा होगी.