छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के गढ़ बस्तर में अभियान तेज करेगा CRPF, बीजापुर और सुकमा चल रहा ऑपरेशन लक्ष्य

नयी दिल्ली : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) दक्षिणी छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की सक्रियता वाले क्षेत्र बस्तर में उनके खिलाफ अपने अभियान को तेज करने की तैयारी में है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. सीआरपीएफ राज्य में माओवादियों से मुकाबला करने वाली प्राथमिक इकाई है. उसने बीजापुर और सुकमा जिलों के दूरदराज और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2020 9:56 PM

नयी दिल्ली : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) दक्षिणी छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की सक्रियता वाले क्षेत्र बस्तर में उनके खिलाफ अपने अभियान को तेज करने की तैयारी में है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. सीआरपीएफ राज्य में माओवादियों से मुकाबला करने वाली प्राथमिक इकाई है. उसने बीजापुर और सुकमा जिलों के दूरदराज और घने जंगलों में माओवादियों के खिलाफ ‘लक्ष्य’ नामक एक विशेष अभियान शुरू किया है.

सीआरपीएफ के महानिदेशक एपी माहेश्वरी ने बुधवार को राज्य का दौरा करने के बाद अभियान की समीक्षा की. इस सप्ताह के शुरू में एक अभियान में बल की प्रतिष्ठित जंगल युद्ध इकाई कोबरा के दो कमांडो की मौत हो गयी थी. इसी के बाद माहेश्वरी का यह दौरा हुआ. वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि माहेश्वरी ने राज्य के अधिकारियों के साथ समन्वय में अभियान को तेज करने को कहा.

उन्होंने कहा कि बल प्रमुख ने राज्य में मौजूद कोबरा और सीआरपीएफ की अन्य इकाइयों से नक्सल गढ़ों में घुसने और नक्सलियों को समाप्त करने का आग्रह किया, लेकिन यह भी सुनिश्चित करने कहा कि इसमें लोगों को किसी भी तरह की क्षति नहीं पहुंचे. बल राज्य पुलिस के साथ मिलकर माओवादियों की खूंखार बटालियन पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) पर भी कार्रवाई की योजना बना रहा है. यह दक्षिण बस्तर क्षेत्र के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की सीमा से लगते कई राज्यों में सक्रिय है. बल प्रमुख ने बस्तर में क्षेत्र कमांडरों से मुलाकात की और बुधवार को सीआरपीएफ शिविर में एक रात बितायी.

Next Article

Exit mobile version