पर्यावरणविद और टेरी के पूर्व प्रमुख आरके पचौरी का दिल्ली के एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट में निधन
नयी दिल्ली : देश के प्रमुख पर्यावरणविद और टेरी के पूर्व प्रमुख डॉ आरके पचौरी का गुरुवार को 79 साल की अवस्था में निधन हो गया. इससे पहले, उन्हें दिल की बीमारी के चलते दिल्ली के एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट में दाखिल कराया गया था. पचौरी का इसी अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी. एक […]
नयी दिल्ली : देश के प्रमुख पर्यावरणविद और टेरी के पूर्व प्रमुख डॉ आरके पचौरी का गुरुवार को 79 साल की अवस्था में निधन हो गया. इससे पहले, उन्हें दिल की बीमारी के चलते दिल्ली के एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट में दाखिल कराया गया था. पचौरी का इसी अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी. एक दिन पहले यानी बुधवार को उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया था. उनके निधन पर द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टेरी) ने दुख व्यक्त किया है. टेरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पूरा टेरी परिवार दुख की इस घड़ी में डॉ पचौरी के परिवार के साथ खड़ा है.
गौरतलब है कि देश के प्रमुख पर्यावरणविद राजेन्द्र कुमार पचौरी कर जन्म 20 अगस्त, 1940 को नैनीताल में हुआ था. वह वर्ष 1981 में टेरी के निदेशक बने. 2001 में पचौरी ने इस संस्थान के महानिदेशक का पद संभाला. अनेक विषयों पर करी 21 किताबें लिख चुके डॉ पचौरी 20 अप्रैल 2002 को आईपीसीसी के अध्यक्ष चुने गये थे. इसके साथ ही, जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण से जुड़े तमाम संस्थानों और फोरम में पचौरी ने सक्रिय भूमिका निभायी. पर्यावरण के क्षेत्र में उनके महत्वूपर्ण योगदान को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें 2001 में पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया.
डीएलडब्ल्यू वाराणसी से अपने कैरियर की शुरुआत करनेवाले डॉ पचौरी ने अमेरिका के करोलिना स्टेट यूनिवर्सिटी रेलिग से इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग और अर्थशास्त्र में डॉक्ट्रेट की डिग्री हासिल की है. 1974 से 1975 तक वह इसी यूनिवर्सिटी में इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर रहे.