निर्भया केस: केंद्र की याचिका पर SC में सुनवाई आज, कानूनी प्रक्रिया को उलझाकर बच रहे हैं दोषी
निर्भया मामले में दोषियों को अलग-अलग फांसी देने की इजाजत की मांग वाली केंद्र की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने चारों गुनहगारों को शुक्रवार दोपहर दो बजे तक जवाब देने का वक्त दिया है. इसके बाद अर्जी पर सुनवाई होगी. दिसंबर 2012 में देश को हिला देने वाले निर्भया गैंगरेप केस के दोषियों को अभी […]
निर्भया मामले में दोषियों को अलग-अलग फांसी देने की इजाजत की मांग वाली केंद्र की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने चारों गुनहगारों को शुक्रवार दोपहर दो बजे तक जवाब देने का वक्त दिया है. इसके बाद अर्जी पर सुनवाई होगी. दिसंबर 2012 में देश को हिला देने वाले निर्भया गैंगरेप केस के दोषियों को अभी तक फांसी नहीं हो पायी.
सुप्रीम कोर्ट ने करीब तीन साल पहले निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा सुनाई थी. दिल्ली की ट्रायल कोर्ट ने दोषियों को फांसी देने के लिए 22 जनवरी का दिन तय किया था. लेकिन दोषियों ने कानूनी प्रक्रिया को उलझाकर लगातार सजा में देरी करा रहा हैं. उनके वकील तभी से एक के बाद एक याचिकाएं दायर कर रहे हैं.
पवन गुप्ता इकलौता दोषी है, जिसने अभी तक सुधारात्मक याचिका नहीं दी है. उसने अभी दया याचिका भी नहीं दायर की है. केंद्र ने अपनी अर्जी में कहा है कि सिर्फ पवन के पास कानूनी विकल्प बचा है, लेकिन इस वजह से बाकी दोषियों की भी फांसी नहीं हो पा रही है.