हार्दिक पटेल 20 दिन से लापता, पत्नी किंजल ने लगाया गुजरात प्रशासन पर आरोप
अहमदाबादः गुजरात के कांग्रेस नेता और पाटीदार आंदोलन के प्रमुख हार्दिक पटेल की पत्नी ने बड़ा दावा किया है. हार्दिक की पत्नी किंजल ने कहा है कि 18 जनवरी से हार्दिक पटेल की कोई खबर नहीं है. राजद्रोह के केस में हार्दिक को 18 जनवरी को गिरफ़्तार किया गया था. हार्दिक की पत्नी का दावा […]
अहमदाबादः गुजरात के कांग्रेस नेता और पाटीदार आंदोलन के प्रमुख हार्दिक पटेल की पत्नी ने बड़ा दावा किया है. हार्दिक की पत्नी किंजल ने कहा है कि 18 जनवरी से हार्दिक पटेल की कोई खबर नहीं है. राजद्रोह के केस में हार्दिक को 18 जनवरी को गिरफ़्तार किया गया था. हार्दिक की पत्नी का दावा है कि पुलिस बार-बार आकर उनसे हार्दिक के बारे में पूछ रही है कि वो कहां हैं.
Hardik Patel missing since last 20 days, alleges Patidar leader's wife Kinjal Patel
Read @ANI Story | https://t.co/gJhYrqN0Hq pic.twitter.com/R7Ei2K7u5o
— ANI Digital (@ani_digital) February 14, 2020
किंजल पटेल का आऱोप है कि गुजरात प्रशासन हार्दिक पटेल को टारगेट कर रहा है. किंजल ने इस बारे में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बता रही हैं कि हार्दिक पटेल पिछले 20 दिनों से लापता हैं और वो कहा हैं हमें कुछ नहीं पता. हार्दिक के गायब होने से उसके परिवार और समर्थकों में काफी गुस्सा है.
हार्दिक की पत्नी ने कहा कि 2017 में राज्य सरकार ने वादा किया था कि पाटीदारों से सभी केस वापस ले लिए जाएंगे. हार्दिक की पत्नी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार हार्दिक पटेल को टारगेट कर रही है और इसलिए ऐसा किया जा रहा है. आज हार्दिक पटेल को लोगों से मिलने से रोका जा रहा है.