नयी दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए की संलिप्तता वाले क्रिकेट मैच फिक्सिंग मामले के प्रमुख आरोपी और कथित सट्टेबाज संजीव चावला ने 12 दिन की अपनी पुलिस हिरासत को उच्च न्यायालय में शुक्रवार को चुनौती दी.
निचली अदालत ने चावला को गुरुवार को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था. अदालत ने कहा था कि मामले की आगे की जांच के लिए उसे देश भर के अनेक शहरों में ले जाया जाना है.
चावला पर क्रोनिए के साथ मिल कर फरवरी-मार्च 2000 में मैच फिक्सिंग में मुख्य भूमिका निभाने का आरोप है. ब्रिटेन की अदालत के दस्तावेज के अनुसार चावला दिल्ली का कारोबारी है जो व्यापार वीजा पर 1996 में ब्रिटेन गया था लेकिन वह लगातार भारत की यात्राएं करता था.