सुप्रीम कोर्ट में निर्भया मामले की सुनवाई के दौरान जज आर भानुमति बेहोश
नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस आर भानुमति बेहोश हो गयीं. जस्टिस आर भानुमति शुक्रवार को अदालत कक्ष में उस समय बेहोश हो गयीं जब वह निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्याकांड के चार दोषियों को अलग-अलग फांसी दिये जाने की केंद्र की याचिका पर आदेश […]
नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस आर भानुमति बेहोश हो गयीं. जस्टिस आर भानुमति शुक्रवार को अदालत कक्ष में उस समय बेहोश हो गयीं जब वह निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्याकांड के चार दोषियों को अलग-अलग फांसी दिये जाने की केंद्र की याचिका पर आदेश सुना रही थी. हालांकि न्यायमूर्ति भानुमति जल्द ही होश में आ गयीं और उन्हें वहां डायस पर बैठे अन्य न्यायाधीशों तथा सुप्रीम कोर्ट के कर्मियों ने चेंबर में पहुंचाया. उन्हें व्हील चेयर पर ले जा गया, जिसके बाद जस्टिस बोपन्ना ने कहा कि इस मामले पर हम अपना फैसला आगे जारी करेंगे.
#UPDATE Justice R Banumathi was taken into the chamber immediately after she fainted during the hearing in 2012 Delhi gang-rape case in Supreme Court today. The bench has adjourned the case and says the order will be released later. https://t.co/0xLTTg47yG
— ANI (@ANI) February 14, 2020