ESIC ने बाहर से मैटरनिटी सर्विस लेने पर 7,500 रुपये भुगतान करने का किया फैसला

नयी दिल्ली : कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने उसके नेटवर्क से बाहर के अस्पतालों में मातृत्व सेवाओं का लाभ उठाने वाली गर्भवती महिलाओं को निगम की योजना के तहत भुगतान किये जाने वाले प्रसूति व्यय को बढ़ाकर 7,500 रुपये करने का फैसला किया है. अभी यह 5,000 रुपये है. निगम की ओर से प्रसूति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2020 10:02 PM

नयी दिल्ली : कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने उसके नेटवर्क से बाहर के अस्पतालों में मातृत्व सेवाओं का लाभ उठाने वाली गर्भवती महिलाओं को निगम की योजना के तहत भुगतान किये जाने वाले प्रसूति व्यय को बढ़ाकर 7,500 रुपये करने का फैसला किया है. अभी यह 5,000 रुपये है.

निगम की ओर से प्रसूति व्यय उन लाभार्थी महिलाओं को दिया जाता है, जो ईएसआईसी नेटवर्क के अस्पताल या औषिधि केंद्रों तक पहुंच नहीं होने के चलते अन्य अस्पतालों में मातृत्व सेवाओं का लाभ उठाती हैं. श्रम मंत्री संतोष गंगवार की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई ईएसआईसी की एक बैठक में यह फैसला किया गया. जीवन यापन की लागत के लगातार बढ़ने को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है.

श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जीवन यापन लागत सूचकांक में वृद्धि को देखते हुए प्रसूति व्यय बढ़ाने का फैसला किया गया है. यह 5,000 रुपये से बढ़ाकर 7,500 रुपये किया गया है.

Next Article

Exit mobile version