फूलन देवी हत्याकांड: राणा दोषी करार, 10 अन्य आरोप मुक्त
नयी दिल्ली : बहुचर्चित पूर्व दस्यू सुंदरी और मिर्जापुर की सांसद फूलन देवी हत्याकांड में पटियाला कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुनाया. इस मामले में शेर सिंह राणा को दोषी करार दिया गया. इस प्रकरण में राणा समेत 12 लोग आरोपी बनाये गये थे. 12 अगस्त को कोर्ट सजा पर अपना फैसला सुनायेगी.वहीं, 10 अन्य […]
नयी दिल्ली : बहुचर्चित पूर्व दस्यू सुंदरी और मिर्जापुर की सांसद फूलन देवी हत्याकांड में पटियाला कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुनाया. इस मामले में शेर सिंह राणा को दोषी करार दिया गया.
इस प्रकरण में राणा समेत 12 लोग आरोपी बनाये गये थे. 12 अगस्त को कोर्ट सजा पर अपना फैसला सुनायेगी.वहीं, 10 अन्य को आरोप मुक्त कर दिया है. इस मामले में आरोपी बनाये गये व्यक्ति की पहले ही मौत हो चुकी है.
मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक शेर सिंह राणा ने फूलनदेवी की हत्या इसलिए की थी क्योंकि वह एक बड़ा नेता बनना चाहता था. कोर्ट के फैसले के बाद शेर सिंह राणा ने कहा कि आपने सिर्फ मुङो ही दोषी क्यों करार दिया है और अन्य सभी को बरी कर दिया है.