25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप की दो दिवसीय भारत यात्रा की तैयारियां जोरों पर

नयी दिल्ली:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपकी होने वाली भारत यात्रा की तैयारियां जोरों पर है. गुजरात के अहमदाबाद शहर को सजाया जा रहा है. ट्रंप यहां पर दो दिनों तक रूकेंगे. कयास लगाया जा रहा है कि दौरे के दौरान ट्रंप भारत के साथ कई समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं. दो दिवसीय यात्राडोनाल्ड ट्रंप की […]

नयी दिल्ली:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपकी होने वाली भारत यात्रा की तैयारियां जोरों पर है. गुजरात के अहमदाबाद शहर को सजाया जा रहा है. ट्रंप यहां पर दो दिनों तक रूकेंगे. कयास लगाया जा रहा है कि दौरे के दौरान ट्रंप भारत के साथ कई समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं.

दो दिवसीय यात्रा
डोनाल्ड ट्रंप की यह यात्रादोदिनों की होगी. डोनाल्ड ट्रंप 25 और 26 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. वे यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मोटेरा स्टेडियम काभी उद्घाटन करेंगे.

3.7 करोड़ के दो परियोजना को मंजूरी

ट्रंप की स्वागत के लिए अहमदाबाद नगर निगम ने सड़कों के सौंदर्यीकरण के लिए दो परियोजना को मंजूरी दी है. इन परियोजना के तहत चीमनभाई पटेल ब्रिज को फूलों से सजाया जाएगा और मोटेरा की सड़कों का निर्माण किया जाएगा.

भारत आने वाले 7वें अमेरिकी राष्ट्रपति

1959 में पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति ड्वाइट आइजनहावर भारत आए थे. उसके बाद 1969 में रिचर्ड निक्सन, 1978 में जिमी कार्टर, 2000 में बिल क्लिंटन, 2006 में जॉर्ज बुश और 2015 में बराक ओबामा भारत आए थे.

इससे पहले, भारत यात्रा की तारीखों की घोषणा के एक दिन बाद व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ओवल कार्यालय में संवाददाताओं से कहा कि वे (मोदी) बहुत महान पुरुष हैं और मैं भारत जाने को उत्सुक हूं. हम इस माह के अंत में भारत जाएंगे.

इसके साथ ही, ट्रंप ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि वह भारत के साथ व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के इच्छुक हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय कुछ करना चाहते हैं और हम देखेंगे, अगर हम कोई सही समझौता कर सके तो उसे करेंगे. दोनों देश मतभेदों का समाधान करने और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापार समझौते पर चर्चा कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें