Delhi CM Arvind Kejriwal Oath Ceremony: इन छह मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे केजरीवाल, रामलीला मैदान सजधज कर तैयार

नयी दिल्ली: दिल्ली की गद्दी पर आज अरविंद केजरीवाल का तीसरी बार राजतिलक होना है. शपथ ग्रहण समारोह से पहले सजधज कर तैयार दिल्ली के रामलीला मैदान को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. केजरीवाल उन सभी छह मंत्रियों को कैबिनेट में रखेंगे जिन्होंने पिछले कार्यकाल में सरकार के साथ काम किया. इससे पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2020 10:03 AM

नयी दिल्ली: दिल्ली की गद्दी पर आज अरविंद केजरीवाल का तीसरी बार राजतिलक होना है. शपथ ग्रहण समारोह से पहले सजधज कर तैयार दिल्ली के रामलीला मैदान को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. केजरीवाल उन सभी छह मंत्रियों को कैबिनेट में रखेंगे जिन्होंने पिछले कार्यकाल में सरकार के साथ काम किया. इससे पहले साल 2013 और 2015 में भी केजरीवाल ने रामलीला मैदान में ही शपथ ली थी.

शपथ ग्रहण से पहले शनिवार को केजरीवाल ने अपने संभावित मंत्रियों के साथ डिनर किया और इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी के विकास के ‘रोडमैप’ पर चर्चा की. केजरीवाल के साथ छह मंत्री शपथ लेंगे, उनमें मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र गौतम शामिल हैं. केजरीवाल दोपहर 12.15 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

Next Article

Exit mobile version