Delhi CM Arvind Kejriwal Oath Ceremony: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. केजरीवाल ने रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. केजरीवाल के साथ छह मंत्रियों ने शपथ ली लेकिन गोपाल राय ने शपथ लेने के दौरान कुछ ऐसा कर दिया जिसपर विवाद हो सकता है.
दरअसल, लोग आम तौर पर शपथ लेने से पहले ईश्वर या अल्लाह के नाम की शपथ लेते हैं लेकिन केजरीवाल के मंत्री गोपाल राय ने कुछ लाइनें बदलकर शहीदों के नाम की शपथ ली जिससे लोग चौंक गये. गोपाल राय ने ईश्वर के नाम की शपथ न लेकर आजादी के लिए कुर्बान शहीदों के नाम शपथ ली.
जब पत्रकार ने उनसे इस संबंध में सवाल किया तो उन्होंने बहुत ही सहज भाव से कहा कि शहीदों के दम पर ही हमारे देश को आजादी मिली… आजादी मिली उसके बाद सरकार बनी…शहीदों का नाम लेने से किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. इसमें गलत क्या है…
ऐसे ली शपथ
मैं गोपाल राय आजादी के शहीदों की शपथ लेता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा. मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्ष्क्षुण रखूंगा. मैं मंत्री के तौर पर अपने कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक और शुद्ध अंतरमन से निर्वहन करूंगा. मैं भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष की भावना के बिना, सभी प्रकार के लोगों के लिए संविधान और विधि के अनुसार न्याय करूंगा. गोपनीयता की शपथ लेने के दौरान भी गोपाल राय ने कहा कि मैं गोपाल राय आजादी के शहीदों की शपथ लेता हूं कि जो विषय मंत्री के रूप में मेरे विचार के लिए लाया जाएगा अथवा मुझे ज्ञात होगा उसे किसी व्यक्ति या व्यक्ति या व्यक्तियों के सिवाय जबकि मंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों के सम्यक ऐसा करना आपेक्षित है, मैं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संसूचित या प्रकट नहीं करूंगा.