खतरे में उद्धव सरकार ! पवार ने बुलायी एनसीपी मंत्रियों की बैठक
मुंबई :महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार पर एक बार फिर खतरे का बादल मंडराने लगा है. मुख्यमंत्री द्वारा भीमा कोरेगांव मामले को एनआईए को सौंपे जाने के बाद से ही सहयोगी दल एनसीपी नाराज चल रही है. खबर है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार नेसोमवारको सरकार में शामिल अपने सभी मंत्रियों की बैठक बुलायी […]
मुंबई :महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार पर एक बार फिर खतरे का बादल मंडराने लगा है. मुख्यमंत्री द्वारा भीमा कोरेगांव मामले को एनआईए को सौंपे जाने के बाद से ही सहयोगी दल एनसीपी नाराज चल रही है.
Maharashtra: NCP (Nationalist Congress Party) chief Sharad Pawar has called a meeting of the party Ministers of Maharashtra govt tomorrow in Mumbai.
— ANI (@ANI) February 16, 2020
खबर है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार नेसोमवारको सरकार में शामिल अपने सभी मंत्रियों की बैठक बुलायी है. कयास लगाया जा रहा है कि कल शरद पवारसरकारपर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.
Former Maharashtra CM and BJP leader Devendra Fadnavis in Mumbai: I thank Chief Minister Uddhav Thackeray for transferring Bhima Koregaon case to National Investigation Agency (NIA). Sharad Pawar was opposing it as he feared that the truth will come out of the NIA investigation. pic.twitter.com/mxRGsvCKkE
— ANI (@ANI) February 16, 2020
वहीं भीमा कोरेगांव मामले को सरकारद्वाराएनआईए को सौंपने कीनिर्णयकाभाजपा ने स्वागत किया है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेतादेवेंद्रफडणवीसनेइसकोलेकरउद्धवठाकरे को धनयवाद दिया है.