खतरे में उद्धव सरकार ! पवार ने बुलायी एनसीपी मंत्रियों की बैठक

मुंबई :महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार पर एक बार फिर खतरे का बादल मंडराने लगा है. मुख्यमंत्री द्वारा भीमा कोरेगांव मामले को एनआईए को सौंपे जाने के बाद से ही सहयोगी दल एनसीपी नाराज चल रही है. खबर है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार नेसोमवारको सरकार में शामिल अपने सभी मंत्रियों की बैठक बुलायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2020 6:00 PM

मुंबई :महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार पर एक बार फिर खतरे का बादल मंडराने लगा है. मुख्यमंत्री द्वारा भीमा कोरेगांव मामले को एनआईए को सौंपे जाने के बाद से ही सहयोगी दल एनसीपी नाराज चल रही है.

खबर है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार नेसोमवारको सरकार में शामिल अपने सभी मंत्रियों की बैठक बुलायी है. कयास लगाया जा रहा है कि कल शरद पवारसरकारपर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

वहीं भीमा कोरेगांव मामले को सरकारद्वाराएनआईए को सौंपने कीनिर्णयकाभाजपा ने स्वागत किया है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेतादेवेंद्रफडणवीसनेइसकोलेकरउद्धवठाकरे को धनयवाद दिया है.

Next Article

Exit mobile version