दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी, एक की मौत, एक को बचाया गया
नयी दिल्ली : दक्षिण दिल्ली के चितरंजन पार्क इलाके में रविवार को गिरी निर्माणाधीन इमारत के मलबे में फंसे एक व्यक्ति को निकाल लिया गया है जबकि दूसरे की मौत हो गयी. दमकल विभाग ने बताया कि अपराह्न दो बजकर 13 मिनट पर इमारत गिरने की सूचना मिली जिसके तुरंत बाद दमकल की पांच गाड़ियां […]
नयी दिल्ली : दक्षिण दिल्ली के चितरंजन पार्क इलाके में रविवार को गिरी निर्माणाधीन इमारत के मलबे में फंसे एक व्यक्ति को निकाल लिया गया है जबकि दूसरे की मौत हो गयी.
दमकल विभाग ने बताया कि अपराह्न दो बजकर 13 मिनट पर इमारत गिरने की सूचना मिली जिसके तुरंत बाद दमकल की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं.
दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मलबे से निकाले गए व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है. उसकी पहचान तपन मंडल के रूप में की गई है. वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.