नौसेना अध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह करेंगे म्यांमार का दौरा, इन अहम मसलों पर होगी चर्चा

नयी दिल्ली: भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह 17 से 20 फरवरी के बीच म्यांमार का दौरा करेंगे. इस यात्रा का मकसद भारत और म्यांमार के बीच द्विपक्षीय समुद्री सुरक्षा संबंधों को मजबूत बनाना और आगे बढ़ाना है. इस दौरान दोनों देशों के नौसेना अध्यक्षों के बीच सामुद्रिक सीमा की सुरक्षा से संबंधित कई अहम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2020 10:00 AM

नयी दिल्ली: भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह 17 से 20 फरवरी के बीच म्यांमार का दौरा करेंगे. इस यात्रा का मकसद भारत और म्यांमार के बीच द्विपक्षीय समुद्री सुरक्षा संबंधों को मजबूत बनाना और आगे बढ़ाना है. इस दौरान दोनों देशों के नौसेना अध्यक्षों के बीच सामुद्रिक सीमा की सुरक्षा से संबंधित कई अहम बिंदुओं पर चर्चा होने की भी संभावना है.

बता दें कि एडमिरल करमबीर सिंह ने 31 मई 2019 को एडमिरल सुनील लांबा की सेवानिवृत्ति के बाद भारत के 24वें नौसेना अध्यक्ष का पदभार संभाला था. इससे पहले एडमिरल करमबीर सिंह भारतीय नौसेना के वाइस चीफ और पूर्वी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडर इन चीफ भी रह चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version