हार के बाद कांग्रेस में रार, अब माकन-मिलिंद में ‘ ट्विटर वार’
नयी दिल्ली :दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में कलह शुरू हो गया है. पार्टी के नेता एक दूसरेपरआरोप-प्रत्यारोपलगारहेहैं. ताजा मामलाा अजय माकन और मिलिंद देवड़ा के बीच ट्विटर पर हुईभिड़ंत का है. दरअसल दिल्ली चुनाव में कांग्रेस पार्टी एकबार फिर जीरों पर सिमट गयी है. पार्टी हार के कारणों का विश्लेषण […]
नयी दिल्ली :दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में कलह शुरू हो गया है. पार्टी के नेता एक दूसरेपरआरोप-प्रत्यारोपलगारहेहैं. ताजा मामलाा अजय माकन और मिलिंद देवड़ा के बीच ट्विटर पर हुईभिड़ंत का है.
दरअसल दिल्ली चुनाव में कांग्रेस पार्टी एकबार फिर जीरों पर सिमट गयी है. पार्टी हार के कारणों का विश्लेषण करने में लगी हैं, वहीं पार्टी नेता मिलिंद देवड़ा ने आपके विकास मॉडल के बारे में ट्वीटकर दिया, जिसके जवाब में दिल्ली कांग्रेस केपूर्व अध्यक्ष अजय माकन ने देवड़ा पर निशाना साधा.
Sharing a lesser known & welcome fact — the @ArvindKejriwal-led Delhi Government doubled its revenues to ₹60,000 crore & maintained a revenue surplus over the last 5 years.
Food for thought: Delhi is now one of India’s most fiscally prudent governments pic.twitter.com/bBFjbfYhoC
— Milind Deora | मिलिंद देवरा ☮️ (@milinddeora) February 16, 2020
माकन ने लिखा, मेरे भाई क्या आप कांग्रेसछोड़ रहे हैं, नहीं तो यह कुछ फैक्ट है जिसे आप देख लें.
Brother,you want to leave @INCIndia-Please do-Then propagate half baked facts!
However,let me share even lesser know facts-
1997-98-BE (Revenue) 4,073cr
2013-14-BE (Revenue) 37,459cr
During Congress Govt Grew at 14.87% CAGR2015-16 BE 41,129
2019-20 BE 60,000
AAP Gov 9.90% CAGR— Ajay Maken (@ajaymaken) February 16, 2020
इससे पहले भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार को लेकर पार्टी में घमासान मचा है. पार्टी नेता पीचिदंबरम के ट्वीट पर शर्मिष्ठामुखर्जी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. वहीं दिल्ली के पूर्व प्रभारी पीसी चाको भी हार के लिए शीला दीक्षित को जिम्मेदार ठहरा चुके है, जिसको लेकर भी काफी विवाद हुआ था.