आडवाणी ने अमित शाह को दी बधाई, कहा, पार्टी और मजबूत होगी
नयी दिल्ली:भाजपा राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने नवनियुक्त अध्यक्ष अमित शाह को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी और मजबूत होगी. आडवाणी ने कहा कि मैं आज बोलना नहीं चाहता था मैंने उनसे कहा था […]
नयी दिल्ली:भाजपा राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने नवनियुक्त अध्यक्ष अमित शाह को बधाई दी.
उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी और मजबूत होगी. आडवाणी ने कहा कि मैं आज बोलना नहीं चाहता था मैंने उनसे कहा था कि प्रधानमंत्री जी के अलावा और कोई आज न बोलें,लेकिन अध्यक्ष महोदय ने उन्हें बोलने का आदेश दे दिया. उन्होंने हंसते हुए कहा कि मैं अध्यक्ष महोदय के आदेश को ना मानने का दुहस्साहस नहीं कर सकता.
आडवाणी ने कहा कि मैं जब स्मरण करता हूं, तो अपने उन तमाम नेताओं की स्मृति मेरे मस्तिष्क में उभरती है, जिन्होंने आज पार्टी को इस मुकाम पर पहुंचाया है. आडवाणी ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि अमित शाह अपने कर्तव्यों का पालन भली-भांति करेंगे और पार्टी को ऊंचाई पर ले जायेंगे.
भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में आज पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के नाम पर औपचारिक मुहर लगा दी गयी. आज दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में परिषद ने पार्टी अध्यक्ष के रुप में अमित शाह के नाम का अनुमोदन कर दिया.
उन्होंने भाजपा की जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, वैंकेया नायडु आदि के योगदान की भी सराहना की. उन्होंने अमित शाह की सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने यूपी के सालों से पड़े सूखे को दूर किया.
भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘लोकसभा चुनाव में पार्टी की शानदार जीत के बाद यह राष्ट्रीय परिषद की पहली बैठक है. बैठक में एक प्रस्ताव पास किया जायेगा जिसमें आर्थिक एवं राजनीतिक मुद्दों के साथ नयी सरकार की उपलब्धियों और आगे का खाका होगा.’ प्रस्ताव में भाजपा नीत सरकार के विभिन्न फैसलों और आने वाले समय में उठाये जाने वाले कदमों को शामिल किया जायेगा. नकवी ने कहा कि भाजपा के शीर्ष केंद्रीय नेताओं के अलावा देश भर से करीब 2000 पार्टी नेता इस बैठक में हिस्सा लेंगे.
बैठक में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्रियों के अलावा जिन राज्यों में भाजपा सत्ता में नहीं है, उन राज्यों में उसके विपक्ष के नेता और पार्टी विधायक दल के नेता भी हिस्सा लेंगे. बैठक में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य, पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष, पार्टी के महासचिव, विभिन्न मोचो’ के प्रमुख भी हिस्सा लेंगे. भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी परिषद की बैठक को संबोधित करेंगे. चर्चा में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली एवं अन्य नेता भी हिस्सा लेंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करीबी सहयोगी 50 वर्षीय शाह को 9 जुलाई को पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में भाजपा के नये अध्यक्ष के रुप में सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया था. शाह को लोकसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश में भाजपा की जबर्दस्त जीत का श्रेय दिया जाता है जिसके कारण पार्टी बहुमत हासिल कर सकी.
भाजपा के नये अध्यक्ष के रुप में अनुमोदन के बाद अमित शाह नई टीम बनायेंगे.सूत्रों ने बताया कि नई टीम में कई युवा नेता भी शामिल होंगे क्योंकि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी करते हुए मतदाताओं और आम लोगों के साथ संबंध मजबूत बनाना चाहती है. संसद के बजट सत्र के जारी रहने के कारण दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलायी गई है.