थम नहीं रहा कोरोना का कहर, मृतकों की संख्या 1,800 तक पहुंची, चीन में फंसा भारतीय महिला का शव
मुंबई: कोरोना वायरस का खतरा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस वायरस को लेकर दुनियाभर में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है. ताजा जानकारी के मुताबिक चीन में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 1800 का आंकड़ा पार कर गयी है. दुनियाभर में हजारों लोग इस वायरस से पीड़ित […]
मुंबई: कोरोना वायरस का खतरा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस वायरस को लेकर दुनियाभर में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है. ताजा जानकारी के मुताबिक चीन में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 1800 का आंकड़ा पार कर गयी है. दुनियाभर में हजारों लोग इस वायरस से पीड़ित हैं. बीते दिनों मिली जानकारी के मुताबिक केवल चीन में ही इस वायरस से पीड़ितों की संख्या तकरीबन 70 हजार है. इस बीच कई तरह की अफवाहों का बाजार भी गर्म है.
China virus death toll passes 1,800 says government: AFP news agency #COVID19 #coronavirus
— ANI (@ANI) February 17, 2020
वायरस को लेकर तैर रही है अफवाहें
कोरोना वायरस को लेकर अफवाहों का बाजार भी गर्म है. इसमें कहा जा रहा है कि चीन मौत के आंकड़ों को छुपा रहा है. एक बात और कही जा रही है कि चीन मृतकों के शवों को बड़े पैमाने पर जला रहा है, वगैरह-वगैरह. इस बीच भारत ने अपने अधिकांश नागरिकों को एयर इंडिया के विमान के माध्यम से चीन के वुहान और हुबेई प्रांत से निकाल लिया है.
Delhi: Seven Maldivian nationals, including a child depart for airport from the Indo-Tibetan Border Police (ITBP) quarantine facility in Chhawla, after being screened for #COVID19. The seven Maldivians were evacuated from Wuhan, China by the Government of India. pic.twitter.com/Xv5rurGE0S
— ANI (@ANI) February 17, 2020
भारत ने ना केवल अपने नागरिकों को चीन से निकाला बल्कि पड़ोसी मुल्क मालदीव के नागरिकों को भी सुरक्षित निकाल लिया है. चीन से सुरक्षित निकाले गए और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की निगरानी में रह रहे मालदीव के सात नागरिकों को जिसमें एक बच्चा भी शामिल है, उनके देश भेज दिया गया है.
चीन में फंसा भारतीय महिला का शव
इसी बीच मुंबई से कोरोना वायरस से जुड़ी एक हृदयस्पर्शी घटना सामने आई है. दरअसल मुंबई की रहने वाली एक महिला की मेलबर्न से मुंबई के लिए उड़ान के दौरान बीजिंग में मौत हो गयी थी. वहां उन्हें एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. महिला के बेटे पुनित मेहरा ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से गुहार लगाई है कि उनकी मां के पार्थिव शरीर को स्वदेश लाने की व्यवस्था की जाए. मीडिया से बातचीत में पुनीत ने कहा कि मुझे नहीं पता कि किन कारणों से देरी हो रही है.
Puneet Mehra: Due to some reason transportation process could not be initiated, I do not know if it was due to coronavirus. It has been so long & my mother's mortal remains are not yet back, I do not know what state she is in. I appeal to PM & government to bring her back. https://t.co/xTnohMFnBg pic.twitter.com/ZaP4FrhDPP
— ANI (@ANI) February 17, 2020
उन्होंने कहा कि मुझे ये भी नहीं पता कि मां की मौत कोरोनावायरस से हुई या कोई और कारण था. मैं बस इतना जानता हूं कि लंबा समय बीत गया और मेरी मां का पार्थिव शरीर वापस नहीं लाया जा सका है. पुनीत ने बताया कि उन्हें ये तक नहीं पता कि चीन के किस प्रांत में उनकी मां का शव है. उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी से अपील करता हूं कि उनका पार्थिव शरीर जल्द वापस लाया जाए.