अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उड़ान भरते वक्त विमान के इंजन में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

अहमदाबाद: अहमदाबाद से बेंगलुरु जा रहे ‘गोएयर’ के एक विमान के इंजन में उड़ान भरते समय मामूली आग लग गई. एयरलाइन ‘गोएयर’ ने बयान में बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और सभी यात्री तथा चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं. विमान को ‘रनवे’ से हटाया जा रहा है, जिसके बाद यात्रियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2020 1:47 PM

अहमदाबाद: अहमदाबाद से बेंगलुरु जा रहे ‘गोएयर’ के एक विमान के इंजन में उड़ान भरते समय मामूली आग लग गई. एयरलाइन ‘गोएयर’ ने बयान में बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और सभी यात्री तथा चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं.

विमान को ‘रनवे’ से हटाया जा रहा है, जिसके बाद यात्रियों को विमान से उतारा जाएगा. हलांकि विमान में कितने लोग सवार हैं, इसका अभी पता नहीं चल पाया है. बयान में बताया गया कि अहमदाबाद से बेंगलुरु जाने वाली ‘गोएयर’ विमान जी8802 के दाएं इंजन में उड़ान भरते समय किसी बाहरी वस्तु (एफओडी) से नुकसान पहुंचने की आशंका है, जिससे इसमें मामूली आग लग गई.

गोएयर ने कहा कि यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है और एअरलाइन उसके यात्रियों को हुई किसी भी तरह की परेशानी पर खेद जताती है.

Next Article

Exit mobile version