यूपी में जान-बूझ कर कराये जा रहे दंगे:राहुल

नयी दिल्लीः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जानबूझकर राजनीतिक फायदे के लिए सांप्रदायिक दंगे करवाये जा रहे हैं. राहुल गांधी ने बिना किसी का नाम लिए आज कहा कि यहां भाई को भाई से लडाया जा रहा है ताकि लोग गरीबी, असमानता जैसे मुद्दों पर एकजुट होकर नहीं लड़ सके. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2014 10:24 AM

नयी दिल्लीः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जानबूझकर राजनीतिक फायदे के लिए सांप्रदायिक दंगे करवाये जा रहे हैं. राहुल गांधी ने बिना किसी का नाम लिए आज कहा कि यहां भाई को भाई से लडाया जा रहा है ताकि लोग गरीबी, असमानता जैसे मुद्दों पर एकजुट होकर नहीं लड़ सके. उन्होंने कहा कि यहां नकली तरीके से सांप्रदायिक दंगे करवाये जा रहे हैं. राहुल ने कहा कि लोगों को लड़ाने की राजनीति बंद हो.

राहुल के इस बयान पर भाजपा के सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने कहा कि राहुल के बात को इतना महत्व देने की कोई जरुरत नहीं है. जावेडकर ने कहा कि कांग्रेस सबसे ज्यादा सांप्रदायिक रही है और इनकी मंशा सांप्रदायिक तनाव बढाने की रही है. जावेडकर ने कहा कि यूपी में सपा की सरकार कांग्रेस की ही देन है.

उधर काग्रेस नेता राशिद अल्वी ने राहुल के बयान का समर्थन किया है. राशिद अल्वी ने कहा कि राहुल गांधी बिल्कुल ठीक कह रहें हैं. यूपी के अंदर सांप्रदायिक राजनीति उन्हीं (भाजपा) की देन है.

समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने भी राहुल के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भी भाजपा पर निशाना साधा है. चौधरी ने कहा कि केंद्र में सरकार बना लेने के बाद जैसे उसे यूपी में अराजकता फैलाने का परमिशन मिल गया है. चौधरी ने आगे कहा कि मोदी की हमेशा से यूपी को गुजरात की तरह (गोधरा दंगे की ओर इशारा) बनाने की मंशा रही है लेकिन उनके इस मंशे को कभी पूरा होने नहीं दिया जाएगा. और अगर कोई इस तरह की कोशिश करता है तो कानून अपना काम करेगा.

Next Article

Exit mobile version