फीस वृद्धि को लेकर आईआईएमसी के छात्र भूख हड़ताल पर बैठे
नयी दिल्ली : भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के छात्र किफायती शुल्क ढांचे की मांग को लेकर मंगलवार को भूख हड़ताल पर बैठ गए. छात्रों ने एक बयान में बताया कि दिसंबर में प्रशासन ने एक समिति बनाने की घोषणा की थी जो शुल्क के मुद्दे पर दो मार्च तक अपनी सिफारिशें देगी, लेकिन प्रशासन ने […]
नयी दिल्ली : भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के छात्र किफायती शुल्क ढांचे की मांग को लेकर मंगलवार को भूख हड़ताल पर बैठ गए.
छात्रों ने एक बयान में बताया कि दिसंबर में प्रशासन ने एक समिति बनाने की घोषणा की थी जो शुल्क के मुद्दे पर दो मार्च तक अपनी सिफारिशें देगी, लेकिन प्रशासन ने 10 फरवरी को ही शुल्क जमा करने के लिए सर्कुलर जारी कर दिया.
छात्र प्रशासन के इस रवैये से नाराज हैं और उन्होंने किफायती शुल्क ढांचे की मांग करते हुए भूख हड़ताल पर जाने का फैसला किया है.
गौरतलब है कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हॉस्टल फीस वृद्धि को लेकर शुरू हुआ प्रदर्शन पिछले साल दिसंबर में आईआईएमसी तक पहुंच गया था. जेएनयू में छात्रों ने महंगे फीस ढांचे के खिलाफ प्रदर्शन किए थे.